Photo Credit: Canva

शादी सीजन में ऑटो इंडस्ट्री ने पकड़ी रफ्तार, खूब बिके 2-व्हीलर

सालाना आधार पर बिक्री बढ़ी

ऑटो कंपनियों ने अप्रैल 2024 के लिए अपनी बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं. टाटा मोटर्स, TVS, मारुति सुजुकी जैसी ऑटो कंपनियों की कुल बिक्री में सालाना आधार पर इजाफा हुआ है.

टोयोटा का अच्छा प्रदर्शन

महिंद्रा एंड महिंद्रा की कुल बिक्री में 13% की तेजी आई है, जबकि टोयोटा इंडिया ने 48% का जोरदार उछाल दर्ज किया है.

Photo Credit: Toyota

मारुति सुजुकी, ह्युंदई का हाल

कार सेगमेंट में सबसे बड़ी प्लेयर मारुति सुजुकी की कुल बिक्री 4.7% (YoY) बढ़कर 1.68 लाख यूनिट पर पहुंच गई. वहीं, ह्युंदई इंडिया की कुल बिक्री में भी 9.5%(YoY) की तेजी आई है.

Photo Credit: Company Website

2-व्हीलर सेगमेंट में जोरदार उछाल

हीरो मोटोकॉर्प की कुल बिक्री में सालाना आधार पर 35% की तेजी आई है. जबकि TVS मोटर्स की सेल में 24% (YoY) का उछाल आया है. रॉयल एनफील्ड की बिक्री में अप्रैल में 12% की तेजी आई है.

Photo Credit: Canva

बजाज ऑटो की बिक्री 17% बढ़ी

बजाज ऑटो की बिक्री में भी तेजी रही और सालाना आधार पर ये 17% बढ़कर 3.88 लाख यूनिट पर पहुंच गई.

Photo Credit: Company website

रॉयल एनफील्ड

रॉयल एनफील्ड की कुल बिक्री 12% (YoY) बढ़कर 81,870 यूनिट हुई. वहीं इसी ब्रैंड की 350cc मोटरसाइकिल बिक्री 13% (YoY) बढ़कर 72,866 यूनिट हुई है.

Photo Credit: Royal Enfield

Go To Homepage