देश की राजधानी नई दिल्ली (New Delhi) और आस-पास के इलाकों में धूल भरी आंधी ने लोगों को परेशान किया. दिल्ली शहर और NCR के कई इलाके धूल की चपेट में रहे और यहां की विजिबिलिटी भी कम हो गई है.
मौसम विभाग (IMD) की मानें तो दिल्ली और आस-पास के इलाकों में धूल भरी आंधी राजस्थान के ऊपर बनी चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र की वजह से है.
चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के कारण उत्तरी राजस्थान में धूल भरी आंधी और हल्की बारिश की स्थिति नजर आई है. इसका प्रभाव राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के कुछ हिस्सों में अगले 3-4 दिनों तक कई चरण में देखने को मिलेगा.
सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के मुताबिक, IGI एयरपोर्ट इलाके में धूल भरी आंधी के बाद विजिबिलिटी बेहद कम हो गई. इस इलाके में विजिबिलिटी 1100 मीटर तक कम हो गई है.
SAFAR के मुताबिक अधिकांश जगहों पर PM10 लेवल बहुत अधिक है. दिल्ली के इंडिया गेट, पटपड़गंज और पूसा रोड इलाके में सबसे खराब एयर क्वालिटी (AQI) दर्ज की गई है.