अब थियेटर में दिखेंगी Apple की फिल्में, हजारों करोड़ के खर्च की तैयारी

मार्केटिंग के लिए थिएटर्स का इस्तेमाल

ब्लूमबर्ग की खबर के मुताबिक, iPhone और दूसरे स्मार्ट डिवाइसेज बनाने वाली मशहूर कंपनी, Apple Inc. अपनी स्ट्रीमिंग सर्विस की मार्केटिंग के लिए थिएटर्स का इस्तेमाल करेगी.

1 बिलियन डॉलर खर्च करने की योजना

Apple, सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्मों के प्रोडक्शन पर हर साल 1 बिलियन डॉलर खर्च करने की योजना बना रही है.

फिल्म स्टूडियो से संपर्क किया

कंपनी ने इस साल सिनेमाघरों में फिल्म रिलीज करने के लिए कुछ फिल्म स्टूडियोज से संपर्क किया है.

Leonardo Dicaprio की फिल्म भी लिस्ट में

इस साल रिलीज होने वाली संभावित फिल्मों में मार्टिन स्कॉर्सेज की किलर्स ऑफ द फ्लावर मून है. इस फिल्म में लियोनार्डो डिकैप्रियो मुख्य भूमिका में हैं. डायरेक्टर मैथ्यू वॉन की जासूसी थ्रिलर Argylle भी इस लिस्ट में शामिल है.

Apple के पास अनुभव की कमी

ब्लूमबर्ग के मुताबिक, Apple को अभी भी ये नहीं पता है कि वो इन फिल्मों को सिनेमाघरों में कैसे डिस्ट्रीब्यूट करेगी. कंपनी के पास दुनिया भर के हजारों सिनेमाघरों में एक साथ फिल्में रिलीज करने का अनुभव नहीं है, यही वजह है कि Apple ने थर्ड पार्टी से संपर्क किया है.

Go To Homepage