नेटफ्लिक्स (Netflix) ने पासवर्ड शेयरिंग पर लगाम लगाने के लिए बड़ा ऐलान किया है. नेटफ्लिक्स ने कहा है कि प्रत्येक अतिरिक्त सदस्य, जो घर के बाहर सर्विस का इस्तेमाल कर सकता है, उसे हर महीने एक्स्ट्रा पेमेंट करना होगा.
नेटफ्लिक्स ने अमेरिका में अपने उन यूजर्स से एक्स्ट्रा चार्ज वसूलने की तैयारी कर ली है, जो अपने अकाउंट और पासवर्ड को अपने घर के अलावा किसी दोस्त या परिवार के किसी अन्य व्यक्ति के साथ शेयर करना चाहते हैं.
कंपनी ने अपने उन ग्राहकों को ई-मेल भेजना शुरू कर दिया है, जो अपना पासवर्ड शेयर करते हैं. नेटफ्लिक्स ने ऐसे ग्राहकों को एक ऑप्शन दिया है कि अगर वो अपना पासवर्ड शेयर करना चाहते हैं तो उन्हें हर महीने 8 डॉलर अतिरिक्त देने होंगे.
स्ट्रीमिंग कंपनी ने पिछले साल लैटिन अमेरिका में पासवर्ड शेयरिंग पर सख्ती की शुरुआत की थी. नेटफ्लिक्स का कहना था कि करीब 10 करोड़ लोग फ्री में ही अकाउंट का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसमें अमेरिका और कनाडा के भी करीब 3 करोड़ लोग शामिल हैं.
भारत में नेटफ्लिक्स ने अभी ऐसा कोई ऐलान नहीं किया है क्योंकि भारत में नेटफ्लिक्स अभी अपना सब्सक्राइबर बेस बढ़ाने की राह पर है. इसलिए पासवर्ड शेयरिंग पर सख्ती से उसको नुकसान हो सकता है.