Jio के फैमिली पैक के बाद Airtel ने निकाला काउंटर ऑफर

Jio और Airtel में घमासान

जियो और एयरटेल के बीच घमासान जारी है. जियो पोस्टपेड ने प्लान बदले तो एयरटेल भी नए 5G प्लान के साथ हाजिर है.

क्या है एयरटेल का पोस्टपेड प्लान

कंपनी 399 रुपये का मासिक पोस्टपेड प्लान लाई जिसमें 40 GB डेटा मिलेगा. 499 में 75 GB डेटा के साथ अमेजन प्राइम, डिज्नी+, हॉटस्टार भी मिलेंगे.

बड़े पैकेज के साथ बड़ा फायदा

999 रुपये के पैकेज पर 100 GB डेटा, तीनों ऐप के साथ 3 सिम में ये सुविधा मिलेगी. 1199 में इन सभी सुविधाओं के साथ 150 GB डेटा मिलेगा. 1499 में 200 GB डेटा और 4 सिम जोड़ सकते हैं.

रिलायंस ने क्या दिया था पोस्टपेड प्लान

299 रुपये में 30 GB डेटा मिलेगा. 599 में डेटा अनलिमिटेड हो जाएगा. वहीं, 399 में 75 GB डेटा के साथ 3 लोगों के लिए एड-ऑन है. 699 रुपये में 100 GB डेटा के साथ नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम भी मिलेगा.

Go To Homepage