Photo Credit: Supreme Court

अदाणी-हिंडनबर्ग मामले की जांच करने वाले 6 सदस्यों से मिलिए

सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला

अदाणी-हिंडनबर्ग मामले में जस्टिस DY चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच ने अहम फैसला सुनाते हुए एक जांच कमिटी के गठन का आदेश दिया है. इस कमिटी में 6 सदस्य शामिल होंगे.

जस्टिस अभय मनोहर सप्रे (रिटायर्ड)

अदाणी-हिंडनबर्ग मामले पर बनी कमिटी की अध्यक्षता सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज अभय मनोहर सप्रे करेंगे. वो गुवाहाटी और मणिपुर हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश के पद पर रह चुके हैं.

Photo Credit: Wikipedia

OP भट्ट

SBI के चेयरमैन रह चुके ओम प्रकाश भट्ट भी इस कमिटी के सदस्य होंगे. वो ONGC, HUL और टाटा स्टील में भी बड़े पदों पर रह चुके हैं.

Photo Credit: HUL

KV कामत

बैंकिंग इंडस्ट्री के दिग्गज और ICICI बैंक के पूर्व चेयरमैन, KV कामत को भी कमिटी का सदस्य बनाया गया है. कामत, BRICS देशों के न्यू डेवलपमेंट बैंक के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं. इसके अलावा वो कई बड़ी कंपनियों के बोर्ड में शामिल रहे हैं.

Photo Credit: BQ Prime

नंदन नीलेकणि

कमिटी के 6 सदस्यों में इंफोसिस के को-फाउंडर नंदन नीलेकणि का नाम भी शामिल है. वो UIDAI (आधार) के भी चेयरमैन रह चुके हैं.

Photo Credit: Infosys

सोमशेखर सुंदरेशन

जाने-माने वकील सुंदरेशन, केंद्र सरकार, SEBI और RBI की अहम कमिटियों के सदस्य रह चुके हैं और भारत के वित्तीय कानूनों के निर्माण में जरूरी भूमिका निभा चुके हैं.

Photo Credit: CAFRAL

जस्टिस JP देवधर

बॉम्बे हाईकोर्ट के पूर्व जज जस्टिस JP देवधर एक्साइज एक्ट, डायरेक्ट टैक्स पर प्रैक्टिस कर चुके हैं और अदाणी-हिंडनबर्ग कमिटी के सदस्य होंगे.

Photo Credit: BQ Prime

Go To Homepage