बॉलीवुड के 'सर्किट' को लगा SEBI का करंट, शेयर मार्केट से बैन

फंस गए अरशद वारसी

मार्केट रेगुलेटर SEBI ने 31 संस्थाओं और लोगों पर शेयर बाजार में निवेश करने पर बैन लगा दिया है. SEBI ने अरशद वारसी के साथ 24 और यूट्यूबर्स को 'पंप एंड डंप' (Share Pump & Dump scheme) में दोषी पाया है. 

गुमराह करने का आरोप

इस मामले में अरशद वारसी के साथ उनकी पत्नी मारिया गोरेटी और साधना ब्रॉडकास्ट के प्रमोटर्स शामिल हैं. इन सभी पर कंपनी के शेयर खरीदने को लेकर Youtube चैनलों पर गुमराह करने वाले वीडियो डालने का आरोप है.

YouTube पर झूठे वीडियो का धंधा

SEBI को शिकायत मिली थी कि टेलीविजन चैनल कंपनी साधना ब्रॉडकास्ट के शेयरों में छेड़छाड़ की जा रही है. शिकायत में कहा गया था कि निवेशकों को आकर्षित करने के लिए कंपनी के बारे में झूठा कंटेंट परोसा जा रहा था.

41.85 करोड़ रुपये अवैध तरीके से कमाए

मार्केट रेगुलेटर SEBI ने पाया कि ऐसे गुमराह करने वाले वीडियो बनाकर YouTube चैनलों पर अपलोड कर आरोपियों ने 41.85 करोड़ रुपये अवैध तरीके से कमाए.

Go To Homepage