ATM में कार्ड नहीं, सीधे UPI से निकालें कैश! कैसे काम करता है ये सिस्टम?
BQPrime Hindi Videos
06:40 PM IST, 07 Sep 2023
कैश विड्रॉ करने के लिए ATM में कार्ड इस्तेमाल करना अब पुरानी बात हो गई है क्योंकि अब सीधे UPI से कैश निकाला (UPI cash withdrawal) जा सकता है. ग्लोबल फिनटेक फेस्ट (Global Fintech Fest) में हिताची (Hitachi) ने ऐसे ही एक UPI ATM की झलक दिखाई. कैसे काम करता है ये सिस्टम और क्या बैंक भी दे रहे हैं ये सुविधा?