मोबाइल नंबर की तरह क्या हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी भी पोर्ट करा सकते हैं? जवाब यहां है
कोई चीज जब हमें पसंद नहीं आती या सूट नहीं करती, तो हम उसे झट से बदल देते हैं. लेकिन क्या करें जब Health Insurance, जिसका प्रीमियम आप हर महीने भर रहे हैं, वो आपको सूट न करे. क्या आपको पता है कि आप अपनी मर्जी से जब चाहे, अपना हेल्थ इंश्योरेंस भी पोर्ट करा सकते हैं?