सिर्फ 48 घंटों में कैसे डूबा सिलिकॉन वैली बैंक, ये है हैरान करने वाली कहानी
US का Silicon Valley Bank बंद हुआ तो लगा कि 2008 की किताब के पन्ने जैसे फिर खुलने वाले हों...इतिहास खुद को दोहराने वाला हो. मन में एक सवाल भी उठा कि 40 साल पुराना एक बैंक, महज 48 घंटे में डूब कैसे गया. Startup Funding की दुनिया का बड़ा नाम, सिर्फ 2 दिन में मटियामेट कैसे हो गया.