कैसे एक्सिस म्यूचुअल फंड के डीलर ने दिखाया 'जादू' और बना डाले 30 करोड़ रुपये
ये मामला है Axis Mutual Fund Front Running का. क्या है ये फ्रंट रनिंग, कैसे Viresh Joshi और उसके दोस्तों ने 30 करोड़ रुपये बना लिए. लेकिन ये सब बहुत लंबे समय तक नहीं चल सका. SEBI की नजर इन पर पड़ी और सारा खेल खत्म हो गया.