G20 समिट के लिए पहुंचे दुनिया भर के लीडर्स, बिजनेस से लेकर इकोनॉमी के किन मुद्दों पर होगा फोकस?
BQPrime Hindi Videos
07:51 PM IST, 08 Sep 2023
G20 समिट (G20 Summit) में हिस्सा लेने दुनिया के कई ताकतवर देशों के नेता दिल्ली पहुंच चुके हैं. 20 राष्ट्रों के बीच होने वाले इस सम्मेलन में क्रिप्टोकरेंसी (cryptocurrency) से लेकर डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर (digital public infrastructure) जैसे मुद्दे सामने होंगे. ऐसे में क्या होगा G20 में भारत का एजेंडा (G20 Agenda), किन बातों पर होगा फोकस?