PM मोदी के संबोधन के साथ G20 समिट की शुरुआत, अफ्रीकी यूनियन को मिली स्थायी सदस्यता
BQPrime Hindi Videos
12:22 PM IST, 09 Sep 2023
G20 समिट (G20 Summit) का आगाज हो गया है, इसकी शुरुआत PM मोदी ने अपने संबोधन से की, उन्होंने दुनिया के बीच आपसी विश्वास को बढ़ाने का आह्वान किया. साथ ही, अफ्रीकी यूनियन (African Union) को अब G20 समूह में स्थायी सदस्य के रूप में शामिल कर लिया गया है.