G20 समिट के लिए सजी दिल्ली, मेहमानों की सुरक्षा से लेकर स्वागत तक के खास इंतजाम
BQPrime Hindi Videos
03:23 PM IST, 07 Sep 2023
9-10 सितंबर को दिल्ली में होने वाले G20 समिट (G20 Summit) को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है. प्रगति मैदान के भारत मंडपम (Bharat Mandapam) में खास डिजिटल इंडिया हॉल (Digital India Hall) भी है जहां UPI से लेकर डिजिलॉकर (Digilocker) और देश की डिजिटल क्षेत्र की उपलब्धियों को एक अनोखे ठंग से दिखाया जाएगा.