अर्जेंटीना में महंगाई ने तोड़ा 30 साल का रिकॉर्ड, इन्फ्लेशन 100% के पार
महंगाई कुछ अंक भी ऊपर जाए तो Economy और लोगों पर बोझ गई गुना बढ़ जाता है, तो सोचिए उस देश की हालत क्या होगी जहां महंगाई दर 100% के पार चली गई है. ये हालात हैं Argentina के, जहां February में मंहगाई के डराने वाले आंकड़े आए हैं