राजीव जैन एक्सक्लूसिव: निवेश के मजबूत दौर में है अदाणी ग्रुप, भारत की ग्रोथ स्टोरी शानदार
BQPrime Hindi Videos
10:41 PM IST, 23 May 2023
दिग्गज निवेशक राजीव जैन की GQG पार्टनर्स ने अदाणी ग्रुप में अपनी हिस्सेदारी करीब 10% बढ़ा दी है, साथ ही राजीव जैन, अदाणी ग्रुप के भविष्य की फंड जुटाने की योजनाओं में हिस्सा लेंगे, जिसे वो 'भारत में मौजूद बेस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर एसेट्स' कहते हैं. इस पूरे मामले पर GQG पार्टनर्स के चेयरमैन और CIO राजीव जैन ने BQ Prime से खास बातचीत की है.