क्या ChatGPT हमारे पूरे एजुकेशन सिस्टम को बर्बाद कर सकता है?
आज 10 करोड़ से ज्यादा लोग, ChatGPT इस्तेमाल कर रहे हैं. कोई शानदार essay लिखकर क्लास टॉप कर रहा है तो कोई कोडिंग में झंडे गाड़ रहा है. लेकिन, क्या ये सब सही है? क्या AI, हमारे पूरे education system को बर्बाद कर सकता है?