जब देश लोन चुकाने में हो जाए फेल, तो क्या होता है अंजाम?
आम लोगों की तरह देश भी कर्ज लेता है, कोई व्यक्ति अगर होम लोन या कार लोन नहीं चुका पाए तो बैंक उसके घर और कार को कब्जे में लेकर नीलाम कर देता है. मगर कोई देश लोन नहीं चुका पाए तो उस देश का क्या होता है?