तीसरी बार चीन के राष्ट्रपति बने शी जिनपिंग, बनाया ये अनोखा रिकॉर्ड

जिनपिंग को लगातार तीसरे टर्म के लिए चुना गया है. माओत्से तुंग के बाद वह दूसरे नेता है जिन्होंने ये कीर्तिमान स्थापित किया है.
BQP HindiBQ डेस्क
Last Updated On  10 March 2023, 12:57 PMPublished On   10 March 2023, 12:57 PM
Follow us on Google NewsBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP Hindi

शी जिनपिंग (Xi Jinping) लगातार तीसरी बार चीन के राष्ट्रपति चुने गए हैं. 69 साल के जिनपिंग तीसरे टर्म के साथ ही चीन के सबसे लंबे वक्त तक रहने वाले राष्ट्र प्रमुख बन जाएंगे.

शुक्रवार को चीन में नेशनल पीपल्स कांग्रेस के लगभग 3,000 सदस्यों ने सर्वसम्मति से शी जिनपिंग को राष्ट्रपति बनाने के लिए मतदान किया.

चीन की संसद ने 66 साल के झाओ लेजी को संसद का नया प्रेसिडेंट और 68 साल के हान झेंग को नया वाइस प्रेसिडेंट चुना. ये दोनों नेता पोलित ब्यूरो स्थायी समिति में शी की पार्टी के नेताओं की पिछली टीम से थे.

हालांकि, बीते साल अक्टूबर में नेशनल पीपल्स कांग्रेस की 14वीं बैठक में शी के तीसरी बार राष्ट्रपति बनने पर मुहर लग गई थी.

तोड़ी 4 दशक पुरानी परंपरा

शी को लगातार तीसरे टर्म के लिए चुना गया है. माओत्से तुंग के बाद वह दूसरे नेता है जिन्होंने ये कीर्तिमान स्थापित किया है. तीसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद शी जिनपिंग ने चीन में 4 दशक पुरानी परंपरा को तोड़ दिया.

इससे पहले कब बने थे राष्ट्रपति

शी जिनपिंग साल 2013 में पहली बार चीन के राष्‍ट्रपति बने थे. इसके बाद साल 2018 में उन्‍हें दूसरी बार राष्‍ट्रपति चुना गया था. चीन में कोई भी दो बार से ज्यादा राष्ट्रपति नहीं रह सकता, लेकिन जिनपिंग ने दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद इस नियम को ही खत्म कर दिया, जिससे उनके आगे भी राष्ट्रपति बने रहने का रास्ता साफ हो जाए.

BQP Hindi
लेखकBQ डेस्क
BQP Hindi
फॉलो करें