पाकिस्तान ने UNSC में फिर अलापा कश्मीर राग, भारत ने लगाई जमकर फटकार

जम्मू-कश्मीर पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने इसे आधारहीन बताया.
BQP Hindiजितेन्द्र ज्योति
Last Updated On  08 March 2023, 8:02 PMPublished On   08 March 2023, 8:02 PM
Follow us on Google NewsBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP Hindi

महिला, शांति और सुरक्षा पर UN की बहस में जम्मू-कश्मीर का मुद्दा उठाने के बाद भारत ने पाकिस्तान को ये कहते हुए फटकारा कि वो इस तरह के 'दुर्भावनापूर्ण और झूठे प्रचार' का जवाब देने के लिए भी 'अयोग्य' है.

भारत की स्थाई प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने जम्मू-कश्मीर पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए उनके बयान को 'आधारहीन और राजनीति से प्रेरित' करार दिया

पाकिस्तान के झूठे प्रचार जवाब के लायक नहीं

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में महिला, शांति और सुरक्षा पर खुली बहस में बोलते हुए कंबोज ने कहा कि मेरा प्रतिनिधिमंडल इस तरह के दुर्भावनापूर्ण और झूठे प्रचार को जवाब देने के लायक भी नहीं समझता. हमारा ध्यान हमेशा सकारात्मक और दूरदर्शी विषयों पर रहता है.

पाकिस्तान के विदेश मंत्री जरदारी ने अलापा था कश्मीर राग

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर इस महीने के लिए मोजांबिक की अध्यक्षता में आयोजित परिषद् की बहस में अपनी टिप्पणी में पाकिस्तान के विदेश मंत्री जरदारी ने जम्मू-कश्मीर का उल्लेख किया था.

'आतंकवाद मुक्त वातावरण बनाने की जिम्मेदारी पाक की'

कंबोज ने कहा कि भारत इस बात पर कायम है कि वो पाकिस्तान के साथ सामान्य पड़ोसी वाले संबंधों की इच्छा रखता है और इस बात पर जोर देता है कि इस तरह के जुड़ाव के लिए आतंकवाद और शत्रुता से मुक्त वातावरण बनाने की जिम्मेदारी इस्लामाबाद की है.

संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने कहा कि सदस्य देशों को राजनीतिक प्रक्रियाओं और फैसले लेने में महिलाओं की भागीदारी और समावेश के लिए अनुकूल माहौल प्रदान करना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि आतंकवाद और हिंसक अतिवाद, वैश्विक शांति और सुरक्षा के लिए लगातार खतरा बने हुए हैं, ये कहने की जरूरत नहीं है.

BQP Hindi
फॉलो करें