ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कनाडा पर भारत का रवैया सख्त, कनाडा के राजनयिक को किया निष्कासित

विदेश मंत्रालय ने कनाडा के डिप्लोमेट को 5 दिनों के अंदर, भारत छोड़ने का आदेश दिया है.
BQP HindiBQ डेस्क
BQP Hindi04:59 PM IST, 19 Sep 2023BQP Hindi
BQP Hindi
BQP Hindi
Follow us on Google NewsBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP Hindi

विदेश मंत्रालय ने कनाडा पर सख्त रवैया अपनाते हुए कनाडा के सीनियर डिप्लोमेट को भारत छोड़ने का आदेश दिया है. दरअसल, कनाडा सरकार ने खालिस्तानी अलगाववादी नेता, हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत का हाथ होने का शक जताया था और कनाडा में टॉप भारतीय राजनयिक को देश छोड़ने का आदेश दिया था. अब, भारत ने भी जवाब देते हुए कनाडा के राजनयिक को देश छोड़ने का आदेश दिया है. ये जानकारी विदेश मंत्रालय ने दी है. विदेश मंत्रालय ने कनाडा के राजयनिक को 5 दिनों के भीतर, भारत छोड़ने का आदेश दिया है.

विदेश मंत्रालय ने क्या कहा?

MEA की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि कनाडा के हाई कमिश्नर को आज बुलाया गया और कहा गया है कि कनाडा के राजनयिक को देश छोड़कर जाने को कहने का फैसला किया गया है. कनाडा के राजनयिक को पांच दिनों के भीतर भारत छोड़कर जाना होगा. विदेश मंत्रालय ने बताया है कि ये फैसला हमारे आंतरिक मामलों में कनाडा के राजनयिकों के हस्तक्षेप और भारत विरोधी गतिविधियों के कारण लिया गया है.

क्या है मामला?

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कनाडा के संसद में एक बयान दिया जिसमें भारत सरकार पर खालिस्तानी अलगाववादी, हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में शामिल होने का शक जताया उसके बाद से मामला बढ़ता गया. ट्रूडो ने कहा था कि खालिस्तान टाइगर फोर्स के प्रमुख हरदीप सिंह निज्जर की हत्या और भारत सरकार के एजेंटों के बीच संबंध के आरोपों का कनाडा की सुरक्षा एजेंसियां जांच कर रही हैं.

हालांकि, भारत सरकार ने तुरंत ही कनाडा सरकार के उन दावों को खारिज कर दिया था.

BQP Hindi
लेखकBQ डेस्क
BQP Hindi
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT