पुतिन के बुलावे पर रूस जाएंगे चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, अगले हफ्ते करेंगे दौरा

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निमंत्रण पर राष्ट्रपति शी जिनपिंग 20 से 22 मार्च तक रूस की यात्रा करेंगे.
BQP HindiBQ डेस्क
Last Updated On  17 March 2023, 1:22 PMPublished On   17 March 2023, 1:22 PM
Follow us on Google NewsBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP Hindi

रूस-यूक्रेन के वॉर के बीच चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग रूस का दौरा करेंगे. चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग अगले हफ्ते रूस का दौरा करेंगे.

पुतिन से मिलने जाएंगे शी जिनपिंग

तीसरी बार राष्ट्रपति चुने जाने के बाद शी जिनपिंग का ये पहले रूस दौरा होगा. जिनपिंग की ये यात्रा ऐसे समय पर हो रही है, जब चीन यूक्रेन और रूस के बीच चल रही जंग में शांति बहाली के लिए मध्यस्थता करने की कोशिश कर रहा है.

चीन की इस कोशिश को पश्चिमी देश शक की निगाह से देख रहे हैं और इसे रूस के लिए बीजिंग का डिप्लोमैटिक सपोर्ट मान रहे हैं.

चीन के मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निमंत्रण पर राष्ट्रपति शी जिनपिंग 20 से 22 मार्च तक रूस की यात्रा करेंगे.

आपको बता दें कि पश्चिमी देश लगातार आरोप लगा रहे हैं कि चीन रूस का सहयोग कर रहा है. लेकिन चीन इससे इनकार करता रहा है. रूस-यूक्रेन के बीच वॉर एक साल से ज्यादा का समय हो गया है लेकिन अभी तक कोई नतीजा नहीं निकल पाया है.

साथ ही, यूक्रेन को अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस और यूरोपीय यूनियन का समर्थन प्राप्त है. पश्चिमी देश यूक्रेन को हथियार और आर्थिक मदद भी कर रहे हैं.

तीसरी बार चीन के राष्ट्रपति चुने गए शी जिनपिंग

शी जिनपिंग लगातार तीसरी बार चीन के राष्ट्रपति चुने गए हैं. शी जिनपिंग साल 2013 में पहली बार चीन के राष्‍ट्रपति बने थे. इसके बाद साल 2018 में उन्‍हें दूसरी बार राष्‍ट्रपति चुना गया था. तीसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद शी जिनपिंग ने चीन में 4 दशक पुरानी परंपरा को तोड़ा है

अमेरिका यूक्रेन को अकेला नहीं छोड़ेगा

यूक्रेन पर रूसी हमले का एक साल पूरा होने से ठीक पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन 20 फरवरी को अचानक यूक्रेन गए थे. यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचकर राष्ट्रपति बाइडेन ने पुतिन को सीधा संदेश दिया है कि अमेरिका, यूक्रेन के साथ डट कर खड़ा है. राष्ट्रपति बाइडन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ मुलाकात कर भरोसा दिया था कि अमेरिका, यूक्रेन को अकेला नहीं छोड़ेगा, हरसंभव मदद जारी रखेगा.

BQP Hindi
लेखकBQ डेस्क
BQP Hindi
फॉलो करें