Photo Credit: NDTV

26 अप्रैल को दूसरे चरण की वोटिंग,राहुल गांधी समेत ये हैं अहम चेहरे

पहले दौर की वोटिंग खत्म

19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले दौर की वोटिंग खत्म हो चुकी है. अब दूसरे दौर की वोटिंग 26 अप्रैल को होगी.

Photo Credit: NDTV

4 जून को आएंगे नतीजे

19 अप्रैल से 1 जून के बीच पूरे भारत में 7 चरणों में 543 सीटों पर वोटिंग होगी, जिसके नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे.

Photo Credit: NDTV

वायनाड से राहुल गांधी

केरल की वायनाड सीट इनमें अहम है. इस सीट पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मैदान में है. उनका मुकाबला CPI की एनी राजा और NDA के K सुरेंद्रन से है.

Photo Credit: X/ Rahul Gandhi

तिरुवनंतपुरम से शशि थरुर

तिरुवनंतपुरम सीट पर कांग्रेस की सांसद शशि थरुर का मुकाबला BJP के राजीव चंद्रशेखर और लेफ्ट के पनियन रवींद्रन से होगा.

Photo Credit: X/ Shashi Tharoor

कोटा से ओम बिड़ला

राजस्थान की कोटा सीट से लोकसभा स्पीकर और वरिष्ठ BJP नेता ओम बिड़ला की कांग्रेस के प्रहलाद गुंजल से टक्कर होगी.

Photo Credit: X/ Om Birla

मथुरा से हेमा मालिनी

मथुरा लोकसभा सीट से अभिनेत्री और मौजूदा सांसद हेमा मालिनी भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस के मुकेश ढांगर से होगा.

Photo Credit: X/ Hema Malini

मेरठ से अरुण गोविल

मेरठ सीट पर BJP के अरुण गोविल का मुकाबला SP के अतुल प्रधान से रहेगा. गोविल 90 के दशक में रामायण में राम की भूमिका निभाकर चर्चा में आए थे.

Photo Credit: X/ Arun Govil

धरवाड़ से प्रह्लाद जोशी

कर्नाटक की धरवाड़ सीट से केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी मैदान में हैं. उनकी टक्कर दिंग्लेश्वर स्वामी से रहेगी जो स्वतंत्र चुनाव लड़ रहे हैं.

Photo Credit: X/ Rahul Gandhi

Go To Homepage