ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Karnataka New CM: सिद्धारमैया होंगे मुख्यमंत्री, DK शिवकुमार डिप्टी CM, 20 मई को शपथग्रहण: सूत्र

कांग्रेस आज शाम बेंगलुरु में कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सिद्धारमैया को CM और डीके शिवकुमार को डिप्टी CM घोषित करेगी: सूत्र
BQP HindiBQ डेस्क
08:56 AM IST, 18 May 2023BQP Hindi
BQP Hindi
BQP Hindi
Follow us on Google NewsBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP Hindi

कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री सिद्धारमैया होंगे, वहीं DK शिवकुमार प्रदेश के डिप्टी CM होंगे. NDTV ने सूत्रों के हवाले से ये खबर दी है.

NDTV के सूत्रों का कहना है कि 4 दिनों के गहन मंथन के बाद कांग्रेस आज शाम बेंगलुरु में कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें सिद्धारमैया को मुख्यमंत्री और डीके शिवकुमार को उपमुख्‍यमंत्री घोषित किया जाएगा. शपथग्रहण शनिवार यानी 20 मई को होगा.

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बाद बनाए गए तीनों ऑब्जर्वर आज शाम विधायक दल की बैठक से पहले बेंगलुरु पहुचेंगे. हालांकि, कांग्रेस आलाकमान, सिद्धारमैया या डीके शिवकुमार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.

कर्नाटक से दिल्ली तक चला बैठकों का दौर

कर्नाटक में सरकार गठन को लेकर पिछले 4 दिनों से बैठकों का दौर जारी है. आज शाम बेंगलुरु में विधायक दल की बैठक होनी है. इससे पहले CM और डिप्टी CM के चयन के लिए कांग्रेस अध्यक्ष ​मल्लिकार्जुन खड़गे ने वरिष्ठ नेता सुशील कुमार शिंदे समेत 3 पर्यवेक्षक नियुक्त किए थे. तीनों ने प्रदेश के विधायकों से बात कर अपनी रिपोर्ट आलाकमान को दी थी.

इस बीच सोमवार को सिद्धारमैया दिल्ली पहुंचे थे. वहीं, DK शिवकुमार मंगलवार को दिल्ली पहुंचे थे और मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की थी. इसके बाद दोनों ही नेता दिल्ली में जमे रहे और बैठकों का दौर चलता रहा. सूत्रों के अनुसार, इतने मंथन के बाद बुधवार की देर शाम सहमति बन पाई है.

पहले चर्चा में थे ये 3 फॉर्मूले

कर्नाटक में सरकार गठन को लेकर इससे पहले 3 फॉर्मूले पर चर्चा हो रही थी. हालांकि मुश्किल ये थी कि किसी भी फॉर्मूले को लेकर सहमति नहीं बन पा रही थी.

पहला- पहले ढाई साल तक सिद्धारमैया को CM बनाना और फिर अगले ढाई साल तक CM की कुर्सी DK शिवकुमार के हवाले. दोनों इस पर सहमत नहीं थे.

दूसरा- सिद्धारमैया को CM की कुर्सी. DK शिवकुमार को डिप्टी CM का पद. इसके साथ ही DK को दो बड़े मंत्रालय भी दिए जाएं. इस पर भी एकमत नहीं बन पा रहा था.

तीसरा- सभी समुदायों को बैंलेस करने के लिए एक तीसरे फॉर्मूले की भी चर्चा चल रही थी. इस बीच बुधवार को एक अन्य दावेदार के तौर पर पूर्व उपमुख्यमंत्री G परमेश्वर का भी नाम सामने आया था.

सूत्रों के अनुसार, बुधवार को लगातार एक के बाद एक बैठकों के बाद दूसरे फॉर्मूले पर सहमति बन पाई है. इसकी घोषणा आज शाम हो सकती है. अभी ये तय नहीं है कि शिवकुमार को कौन से मंत्रालय सौंपे जाएंगे.

कांग्रेस ने जीती हैं 135 सीटें

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में इस बार कांग्रेस ने अपने दम पर जीत हासिल की है. 135 सीटों के साथ पार्टी बहुमत के आंकड़े (113) से काफी आगे निकल गई. वहीं, BJP अपनी सत्ता नहीं बचा पाई और वोट शेयर में मामूली कमी के बावजूद उसे 66 सीटें मिलीं. रिजल्ट से पहले किंगमेकर और फिर किंग होने का दावा करने वाली HD कुमारस्वामी की पार्टी JDS को महज 19 सीटें मिली हैं.

BQP Hindi
लेखकBQ डेस्क
BQP Hindi
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT