ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Karnataka Election Results 2023: कर्नाटक में सरकार कांग्रेस बनाएगी या BJP या फिर JDS साबित होगी किंगमेकर?

224 सीटों वाले ​कनार्टक में सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को 113 सीटें चाहिए.
BQP HindiBQ डेस्क
08:13 AM IST, 13 May 2023BQP Hindi
BQP Hindi
BQP Hindi
Follow us on Google NewsBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP Hindi

Karnataka Elections 2023 Results: कर्नाटक में किसकी सरकार बनेगी? BJP अपनी सत्ता बचा पाएगी या कांग्रेस बाजी मार ले जाएगी? या फिर दोनों में से किसी को बहुमत न आने पर JDS किंगमेकर साबित होगी? हर सवाल का जवाब आज मिल जाएगा. आज कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं. 224 सीटों वाले ​कनार्टक में बहुमत के लिए किसी भी पार्टी को 113 सीटें चाहिए.

नतीजों के रुझान आते ही कर्नाटक की तस्वीर साफ हो जाएगी. कुछ घंटों में ये क्लियर हो जाएगा कि कौन-सी पार्टी बहुमत की ओर बढ़ रही है.

क्या एग्जिट पोल सही साबित होगा?

चुनाव के नतीजे आने में तो देर है, लेकिन वोटिंग खत्म होने के बाद जो एग्जिट पोल्स सामने आए थे, उनमें कांग्रेस की सरकार बनने की संभावना जताई गई है. 224 विधानसभा सीटों वाले कर्नाटक में लगभग सभी एग्जिट पोल्स ने कांग्रेस को 100 से ज्यादा सीटें दी हैं. नीचे तस्वीर में आप 5 एग्जिट पोल्स पर नजर सकते हैं, जिनका पोल ऑफ पोल्स कांग्रेस को सबसे बड़ी पार्टी बता रहा है.

अहम साबित होंगे नतीजे

2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए कर्नाटक का चुनाव बेहद अहम है. इसके नतीजे BJP और विपक्षी पार्टियों, दोनों के लिए महत्वपूर्ण है. BJP इसके जरिये दक्षिण भारत में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहेगी तो वहीं कांग्रेस या अन्य विरोधी पार्टियां विपक्षी एकता के लिए अपना दबदबा बनाना चाहेगी.

दिग्गजों की साख दांव पर

इस चुनाव में BJP, कांग्रेस और JDS के कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है. इनमें CM बसवराज बोम्मई, पूर्व CM सिद्धारमैया, पूर्व CM कुमारस्वामी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष DK शिवकुमार, पूर्व CM जगदीश शेट्टार जैसे बड़े नाम शामिल हैं. इनके अलावा पूर्व डिप्टी CM जी परमेश्वर और लक्ष्मण सावदी, पूर्व मुख्यमंत्री BS येदियुरप्पा के बेटे BY विजयेंद्र के लिए ये चुनाव साख का सवाल है.

देखना दिलचस्प होगा कि कर्नाटक में इस बार कौन-सी पार्टी 'किंग' बन पाती है और कौन-सी पार्टी 'किंगमेकर'.

BQP Hindi
लेखकBQ डेस्क
BQP Hindi
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT