ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Karnataka Exit Polls 2023: कांग्रेस के लिए खुशखबरी लाए एग्जिट पोल, BJP को नुकसान

2018 के विधानसभा चुनाव में BJP को 104 सीटें मिली थीं, वहीं कांग्रेस के खाते में 78 सीट आई थीं. JDS को 37 सीटें मिली थीं
BQP HindiBQ डेस्क
09:18 PM IST, 10 May 2023BQP Hindi
BQP Hindi
BQP Hindi
Follow us on Google NewsBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP Hindi

Karnataka Exit Poll 2023 Live: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल सामने आ गए हैं. ज्यादातर एग्जिट पोल, कांग्रेस के नेताओं के चेहरों पर खुशी लाने वाले हैं. त्रिशंकु विधानसभा की सूरत में सत्ता की चाबी JDS के पास हो सकती है और ऐसा हुआ तो HD कुमारस्वामी की भूमिका किंगमेकर की होगी. नतीजों का ऐलान तो 13 मई को होना है लेकिन उससे पहले 224 विधानसभा सीटों वाली विधानसभा के लिए किस एजेंसी ने क्या भविष्यवाणी की है, देख लेते हैं.

इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया पोल में कांग्रेस को बंपर जीत

इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल को देखें तो कांग्रेस को बंपर जीत का अनुमान जताया गया है. पार्टी को यहां 122 से 140 के बीच सीट मिल सकती हैं. वहीं BJP को अपने पिछले प्रदर्शन के मुकाबले बड़ा नुकसान दिखाई दे रहा है. पार्टी को 62 से 80 सीटें, इस एग्जिट पोल में मिली हैं.

  • कांग्रेस: 122-140

  • BJP: 62-80

  • JDS: 20-25

  • अन्य: 0-3

ABP न्यूज- C वोटर पोल में बहुमत के करीब कांग्रेस

एग्जिट पोल एजेंसी C वोटर के सर्वे में भी BJP को कई सीटों के नुकसान का अनुमान है. इस पोल में BJP को 83-95 सीट मिल रही हैं. वहीं, फायदा मिला है कांग्रेस को जिसे 100-112 सीट मिलती दिखाई गई हैं. JDS का प्रदर्शन भी 2018 के मुकाबले कुछ फीका पड़ा है. इसे 21-29 सीटें मिलने का अनुमान है.

  • कांग्रेस: 100-112

  • BJP: 83-95

  • JDS: 21-29

  • अन्य: 2-6

इंडिया टीवी-CNX में कांग्रेस मजबूत

इंडिया टीवी-CNX के एग्जिट पोल में कांग्रेस 110 से 120 सीटों पर मजबूती से कदम जमाने में कामयाब रही है. BJP को 80-90 सीटें मिलने का अनुमान है.

  • कांग्रेस: 110-120

  • BJP: 80-90

  • JDS: 20-24

  • अन्य: 1-3

न्यूज 24-चाणक्य ने कांग्रेस को दिया स्पष्ट बहुमत

न्यूज 24-चाणक्य के एग्जिट पोल, कांग्रेस के खेमे में खुशी की लहर लाने के लिए काफी हैं. यहां कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिला है. पोल ने कांग्रेस को 120 सीटें दी हैं, वहीं भारतीय जनता पार्टी को 92 और JDS को 12 सीटें मिलने का अनुमान है.

  • कांग्रेस: 120

  • BJP: 92

  • JDS: 12

  • अन्य: 00

टाइम्स नाउ-ETG में भी कांग्रेस को पूर्ण बहुमत

113 सीट का जादुई आंकड़ा तो यहां भी कांग्रेस के खाते में टंगा दिख रहा है. भारतीय जनता पार्टी को इस एग्जिट पोल में 85 सीटों से संतोष करना पड़ेगा. JDS को 23 सीटें मिली हैं. यानी, नुकसान बाकी दो पार्टियों का और फायदा कांग्रेस का.

  • कांग्रेस: 113

  • BJP: 85

  • JDS: 23

  • अन्य: 3

राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं को कहा- शुक्रिया

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करके पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं का शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने लिखा, 'एक बेहतरीन तरीके से चलाए, गरिमापूर्ण और जनोन्मुखी प्रचार के लिए, मैं कांग्रेस के बब्बर शेर कार्यकर्ताओं और नेताओं का शुक्रिया करना चाहता हूं.'

2018 में कैसे रहे थे कर्नाटक के नतीजे?

2018 के विधानसभा चुनाव में BJP को 104 सीटें मिली थीं, वहीं कांग्रेस के खाते में 78 सीट आई थीं. JDS को 37 सीटें मिली थीं. अन्य को 2 सीटें मिलीं. ज्यादातर, एग्जिट पोल्स में उस वक्त त्रिशंकु विधानसभा के आसार जताए गए थे और हुआ भी वही था. बाद में कांग्रेस और JDS ने मिलकर सरकार बनाई. ये अलग बात है कि करीब साल भर बाद ही राज्य में राजनीतिक अनिश्चितता छा गई और मुख्यमंत्री HD कुमारस्वामी, विश्वास मत जीतने में नाकाम रहे. इसी के साथ 15 महीने की सरकार ढह गई.

BQP Hindi
लेखकBQ डेस्क
BQP Hindi
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT