ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Karnataka Elections 2023: CM पद की रेस के बीच DK शिवकुमार बोले- एक अकेला व्यक्ति साहस के साथ बहुमत ला सकता है

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद मुख्यमंत्री कौन होगा इस पर सस्पेंस बना हुआ है.
BQP HindiBQ डेस्क
BQP Hindi07:48 PM IST, 15 May 2023BQP Hindi
BQP Hindi
BQP Hindi
Follow us on Google NewsBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP Hindi

'मैं एक चीज में विश्वास करता हूं. एक अकेला व्यक्ति साहस के साथ बहुमत ला सकता है. मैंने इसे साबित कर दिया है. मैं ये बताना नहीं चाहता कि मेरे साथ 5 साल में क्या हुआ है. मैं भविष्य में इसे जाहिर करूंगा.'

ये बात कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष DK शिवकुमार (DK Shivakumar) ने मीडिया से कही.

उन्होंने कहा, 'मैं राहुल गांधी, सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे को आश्वस्त करता हूं कि मेरा मकसद कांग्रेस के लिए कर्नाटक में काम करना है. हम लोगों ने उन्हें लिखित तौर पर आश्वस्त किया है कि हम लोग काम करेंगे. बाकी आलाकमान तय करे और फैसला ले.'

कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election) में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद मुख्यमंत्री कौन होगा इस पर सस्पेंस बना हुआ है. रविवार से ही बैठकों का दौर चल रहा है और ये सिलसिला जारी है. कर्नाटक के मुख्ययमंत्री की रेस में सबसे बड़े दावेदार सिद्धारमैया और DK शिवकुमार हैं. मगर दोनों में से कौन कर्नाटक की कमान संभालेगा इसको लेकर पार्टी का फैसला सामने नहीं आया है.

'फैसला पार्टी आलाकमान पर'

कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष DK शिवकुमार ने कहा कि मेरे पेट में संक्रमण है और मैं आज दिल्ली नहीं जाऊंगा. 135 विधायक, कांग्रेस के हैं. मेरा कोई विधायक नहीं है. उन्होंने कहा कि मैंने फैसला पार्टी आलाकमान पर छोड़ दिया है.

18 मई को हो सकता है CM का शपथग्रहण

NDTV के सूत्रों के मुताबिक, कर्नाटक में 18 मई को मुख्यमंत्री शपथ ले सकते हैं. शपथ ग्रहण समारोह में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के शामिल होने की उम्मीद है. हालांकि, अभी कर्नाटक के मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान नहीं हुआ है.

कर्नाटक का किंग बनी कांग्रेस

कर्नाटक के नतीजों में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिला है. 224 सीटों वाले ​कर्नाटक में कांग्रेस गठबंधन ने 136 सीटों पर जीत दर्ज की है. BJP ने 66 सीटें जीती हैं.

BQP Hindi
लेखकBQ डेस्क
BQP Hindi
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT