ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Karnataka Election Results 2023: CM बोम्मई और पूर्व CM सिद्धारमैया आगे, DK शिवकुमार जीत की ओर!

अब तक आए रुझानों में ये दिग्गज नेता अपने प्रतिद्वंद्वियों से काफी आगे निकल चुके हैं.
BQP HindiBQ डेस्क
BQP Hindi01:23 PM IST, 13 May 2023BQP Hindi
BQP Hindi
BQP Hindi
Follow us on Google NewsBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP Hindi

Karnataka Election 2023 Big Leaders Results: कर्नाटक में वोटों की गिनती शुरू होने से लेकर अब तक आए रुझानों में कई दिग्गज अपनी सीट पर आगे चल रहे हैं. इनमें मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, पूर्व CM सिद्धारमैया और कांग्रेस अध्यक्ष DK शिवकुमार जैसे बड़े नाम शामिल हैं. अब तक आए रुझानों में ये दिग्गज नेता अपने प्रतिद्वंद्वियों से काफी आगे निकल चुके हैं.

कनकपुरा सीट पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष DK शिवकुमार 70% से ज्यादा वोटों के साथ जीत की ओर अग्रसर हैं.

राज्य के 36 मतगणना केंद्रों पर 224 विधानसभा सीटों की काउंटिंग जारी है. नतीजों को लेकर तस्वीर थोड़ी-थोड़ी साफ हो चुकी है. ​अब तक के रुझानों के अनुसार, कांग्रेस बहुमत की ओर बढ़ती नजर आ रही है.

मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई आगे

कर्नाटक के CM और BJP नेता बसवराज बोम्मई अपनी पारंपरिक सीट शिग्गांव से लगातार जीतते चले आ रहे हैं. पिछली बार उन्होंने यहां कांग्रेस को 9,000 से ज्यादा वोटों से हराया था. शिग्गांव विधानसभा क्षेत्र से ये उनकी लगातार चौथी जीत साबित हो सकती है. उनके खिलाफ कांग्रेस ने यासिर अहमद खान पठान को, जबकि JDS ने शशिधर चन्नबसप्पा यलीगर को उतारा था.

पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को बढ़त

वरुणा विधानसभा सीट, कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का गृह क्षेत्र है, जहां वो अपने प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशियों से आगे चल रहे हैं. पूर्व CM के खिलाफ BJP ने कर्नाटक सरकार के निवर्तमान मंत्री V सोमन्ना को मैदान में उतारा था, जबकि JDS ने डॉ भारती शंकर को. 2018 में सिद्धारमैया ने अपने बेटे यतींद्र के लिए ये सीट छोड़ दी थी, लेकिन इस बार उन्होंने खुद यहां से चुनाव लड़ा.

कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष भी जीत की ओर

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष DK शिवकुमार के लिए उनकी कनकपुरा ​सीट 'सत्ते पर सत्ता' साबित हुई है. यहां से वो 7 बार विधायक रहे हैं और इस बार भी अपने विरोधियों से काफी आगे चल रहे हैं. उनकी गिनती कर्नाटक के तेज तर्रार नेताओं के रूप में होती है. उनके खिलाफ BJP ने राजस्व मंत्री R अशोक को उतारा था, जबकि JDS ने B नागराजू को मैदान में उतारा था. दोनों ही नेता DK शिवकुमार से काफी पिछड़ते दिख रहे हैं.

BQP Hindi
लेखकBQ डेस्क
BQP Hindi
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT