ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Bypoll Election 2023: जालंधर लोकसभा सीट और 4 विधानसभा उपचुनाव में किसने बाजी मारी?

4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे उसमें उत्तर प्रदेश की स्‍वार और छानबे, ओडिशा की झारसुगड़ा और मेघालय की सोहियोंग सीट शामिल है.
BQP HindiBQ डेस्क
05:02 PM IST, 13 May 2023BQP Hindi
BQP Hindi
BQP Hindi
Follow us on Google NewsBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP Hindi

Bypoll Election 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election) के अलावा देश की 5 अन्य सीटों पर उपचुनाव भी हुए. इनमें पंजाब की जालंधर लोकसभा सीट के अलावा 3 राज्यों की 4 विधानसभा सीटें शामिल हैं. जिन 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे उसमें उत्तर प्रदेश की स्‍वार और छानबे, ओडिशा की झारसुगड़ा और मेघालय की सोहियोंग सीट शामिल है.

जालंधर में AAP की जीत तय

पंजाब की जालंधर सीट कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी के निधन के बाद खाली हो गई थी. इस सीट पर उनकी पत्नी करमजीत कौर कांग्रेस ने टिकट पर चुनाव लड़ा. इस सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू ने 58,691 वोटों से जीत हासिल की है. AAP प्रत्याशी सुशील रिंकू को 3,02,279 वोट मिले हैं. कांग्रेस उम्मीदवार करमजीत कौर चौधरी को 2,43,588 वोट, BJP के इंदर इकबाल अटवाल को 1,34,800 वोट और अकाली-BSP प्रत्याशी डॉ सुखविंदर सुखी को 1,58,445 वोट मिले हैं.

UP में स्‍वार और छानबे सीट पर उपचुनाव

उत्तर प्रदेश की दोनों विधानसभा सीटों पर मुख्य मुकाबला BJP और समाजवादी पार्टी के बीच था. समाजवादी पार्टी (SP) के वरिष्ठ नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान को एक मामले में सजा के चलते उनकी सदस्यता चली जाने के बाद स्‍वार सीट खाली हो गई थी.

स्वार सीट पर भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी दल अपना दल (S) के प्रत्याशी शफीक ने जीत दर्ज कर ली है. स्वार विधानसभा उपचुनाव में अपना दल प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी 8,824 मतों से जीत गए हैं. अपना दल के शफीक अहमद अंसारी को 68,513 वोट मिले वहीं समाजवादी पार्टी प्रत्याशी अनुराधा चौहान को 59,689 मत मिले हैं.

UP के मिर्जापुर की छानबे सीट BJP की सहयोगी पार्टी, अपना दल (सोनेलाल) के MLA राहुल कोल के निधन से खाली हो गई थी. जहां पार्टी ने राहुल कोल की पत्नी रिंकी कोल को मैदान में उतारा था, वहीं, समाजवादी पार्टी ने कीर्ति कोल को, जबकि कांग्रेस ने अजय कुमार को मैदान में उतारा था. रिंकी कोल 9,587 वोटों के अंतर से जीत चुकी है.

ओडिशा में BJD ने जीत दर्ज की

ओडिशा में तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास की इसी साल 29 जनवरी को हत्या कर दी गई थी. वो झारसुगड़ा सीट से विधायक थे. इस सीट पर मुख्य मुकाबला नब किशोर दास की बेटी दीपाली (BJD), तांकाधर त्रिपाठी (BJP) और तरुण पांडेय (कांग्रेस) के बीच था. इस सीट पर BJD उम्मीदवार दीपाली दास ने जीत दर्ज की है. दीपाली दास को 1,07,198 वोट मिले हैं.

वहीं, दूसरी ओर मेघालय की सोहियोंग सीट पर विधानसभा चुनाव के दौरान UDP के उम्मीदवार HDR लिंगदोह का निधन हो गया था. ऐसे में यहां उपचुनाव की नौबत आई. इस विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार सिंशर कुपर रॉय थबाह ने जीत हासिल की है. सिंशर कुपर रॉय थबाह को 16,679 वोट मिले हैं.

BQP Hindi
लेखकBQ डेस्क
BQP Hindi
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT