ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

UNSC में बदलाव की जरूरत, भारत की दावेदारी को समझा जा सकता है: एंटोनियो गुटेरेस, UN प्रमुख

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस ने वैश्विक संस्थानों को सार्वभौमिक और आज की वास्तविकताओं का प्रतिनिधि बनाने का आह्वान किया.
BQP HindiBQ डेस्क
BQP Hindi10:41 PM IST, 08 Sep 2023BQP Hindi
BQP Hindi
BQP Hindi
Follow us on Google NewsBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP Hindi

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस (António Guterres) ने UNSC में सुधार का समर्थन किया है. साथ ही उन्होंने भारत की काउंसिल में परमानेंट मेंबरशिप (UNSC Permanent Membership) की इच्छा से भी सहमति जताई है.

दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ प्रेसिडेंट जो बाइडेन की बातचीत के बाद जारी ज्वाइंट स्टेटमेंट में भी भारत की UNSC में परमानेंट मेंबरशिप का अमेरिका ने समर्थन किया है.

गुटेरेस ने न्यूज एजेंसी PTI के साथ बातचीत में कहा, 'आज की दुनिया के हिसाब से UN सिक्योरिटी काउंसिल में बदलाव करने की जरूरत है. UNSC में भारत की दावेदारी की महत्वकांक्षा समझी जा सकती है.'

एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि भारत बहुत महत्वपूर्ण है लेकिन इसकी सदस्यता पर फैसला UNSC मेंबर्स को करना है. बता दें गुटेरेस G20 समिट में हिस्सा लेने के लिए भारत आए हैं.

UNSC में भारत की अस्थायी सदस्यता को भी मिला अमेरिकी समर्थन

अमेरिकी राष्ट्रपति आज शाम ही दिल्ली पहुंचे हैं. उनके पहुंचने के कुछ देर बाद ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनकी द्विपक्षीय बैठक हुई. इस बैठक के बाद जारी ज्वाइंट स्टेटमेंट में अमेरिका ने UNSC में बदलाव करने की जरूरत बताई और 2028-29 के लिए अस्थायी सदस्य के रूप में भारत की दावेदारी का समर्थन भी किया है.

बाइडेन ने चंद्रयान-3 पर दी बधाई

इसके अलावा बैठक के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (ISRO) के वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को चंद्रयान-3 की चंद्रमा के साउथ पोलर रीजन पर ऐतिहासिक लैंडिंग पर बधाई दी. इसके साथ उन्होंने भारत के पहले सोलर मिशन आदित्य-एल1 के सफल लॉन्च पर भी शुभकामनाएं भी दीं.

BQP Hindi
लेखकBQ डेस्क
BQP Hindi
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT