महंगाई के मोर्चे पर आम लोगों के लिए अच्छी खबर है. फरवरी में खुदरा महंगाई दर हल्की गिरावट के साथ 6.44% पर रही है. जनवरी में खुदरा महंगाई दर, 3 महीने के उच्चतम स्तर 6.52% पर पहुंच गई थी. वहीं, दिसंबर में खुदरा महंगाई 5.72% और नवंबर में 5.88% थी. ब्लूमबर्ग के मुताबिक 32 अर्थशास्त्रियों के एक पोल में फरवरी के लिए खुदरा महंगाई दर 6.4% रहने का अनुमान जताया गया था.
अनाज की महंगाई जनवरी के 16.12% से बढ़कर 16.73% पर पहुंची
मीट और मछली की महंगाई जनवरी के 6.04% से घटकर 3.39%
अंडों की महंगाई जनवरी के 8.78% से घटकर 4.32%
दूध और दूथ के प्रोडक्ट्स की महंगाई जनवरी के 8.79% से बढ़कर 9.65%
खाद्य तेल की महंगाई 0.49% गिरी, जनवरी में 1.41% बढ़ी थी महंगाई
दालों की महंगाई जनवरी के 4.27% से घटकर 4.09%
कपड़ों और फुटवियर की महंगाई जनवरी के 9.08% से घटकर 8.79%
घरों की महंगाई जनवरी के 4.62% से बढ़कर 4.83%
फ्यूल और लाइट की महंगाई जनवरी के 10.84% से घटकर 9.9%