India CPI Data: रिटेल महंगाई में मामूली राहत, फरवरी में 6.44% रही दर

फरवरी 2023 में खुदरा महंगाई दर 6.44% रही है, जबकि जनवरी 2023 में ये 6.52% थी.
BQP HindiBQ डेस्क
Last Updated On  13 March 2023, 6:16 PMPublished On   13 March 2023, 6:16 PM
Follow us on Google NewsBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP Hindi

महंगाई के मोर्चे पर आम लोगों के लिए अच्छी खबर है. फरवरी में खुदरा महंगाई दर हल्की गिरावट के साथ 6.44% पर रही है. जनवरी में खुदरा महंगाई दर, 3 महीने के उच्चतम स्तर 6.52% पर पहुंच गई थी. वहीं, दिसंबर में खुदरा महंगाई 5.72% और नवंबर में 5.88% थी. ब्लूमबर्ग के मुताबिक 32 अर्थशास्त्रियों के एक पोल में फरवरी के लिए खुदरा महंगाई दर 6.4% रहने का अनुमान जताया गया था.

फरवरी CPI के आंकड़े

  • अनाज की महंगाई जनवरी के 16.12% से बढ़कर 16.73% पर पहुंची

  • मीट और मछली की महंगाई जनवरी के 6.04% से घटकर 3.39%

  • अंडों की महंगाई जनवरी के 8.78% से घटकर 4.32%

  • दूध और दूथ के प्रोडक्ट्स की महंगाई जनवरी के 8.79% से बढ़कर 9.65%

  • खाद्य तेल की महंगाई 0.49% गिरी, जनवरी में 1.41% बढ़ी थी महंगाई

  • दालों की महंगाई जनवरी के 4.27% से घटकर 4.09%

  • कपड़ों और फुटवियर की महंगाई जनवरी के 9.08% से घटकर 8.79%

  • घरों की महंगाई जनवरी के 4.62% से बढ़कर 4.83%

  • फ्यूल और लाइट की महंगाई जनवरी के 10.84% से घटकर 9.9%

BQP Hindi
लेखकBQ डेस्क
BQP Hindi
फॉलो करें