ADVERTISEMENT

EPF खाते का बैलेंस जानने के 4 आसान तरीके ये रहे, पढ़ें Step by Step प्रोसेस

आपके EPF खाते में अब तक कितनी राशि जमा हुई है, ये जानने के लिए आप कई तरीके अपना सकते हैं.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी08:35 AM IST, 28 Apr 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

EPF यानी कर्मचारी भविष्य निधि. आपकी सैलरी का कुछ ​हिस्सा और आपकी नियोक्ता कंपनी की ओर से अंशदान को मिलाकर इसमें जमा हो रही थोड़ी-थोड़ी राशि कुछ वर्षों में बड़ी बन जाती है और मुश्किल दिनों में बहुत काम आती है. इस खाते में जमा राशि पर आपको ब्याज भी मिलता है.

सरकार की ओर से EPFO यानी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन आपके EPF खाते को मैनेज करता है. आपके EPF खाते में अब तक कितनी राशि जमा हुई है, ये जानने के लिए आप कई तरीके अपना सकते हैं. EPFO की वेबसाइट और सरकारी ऐप UMANG के अलावा आप​ मैसेज और यहां तक कि मिस कॉल देकर भी अपना EPF बैलेंस जान सकते हैं.

हम यहां आपको चारों तरीके स्टेप बाय स्टेप समझा दे रहे हैं.

1). UMANG App पर कैसे चेक करें?

  • सबसे पहले ऐप पर लॉगिन करें और EPFO सर्च करें.

  • अब यहां View Passbook ऑप्शन पर क्लिक करें.

  • यहां अपना UAN नंबर डालें.

  • फिर OTP जेनरेट करें और क्लिक करें.

  • अब अपने मेंबर आईडी पर क्लिक करने पर आपके खाते का बैलेंस पता चल जाएगा.

2). EPFO की वेबसाइट पर ऐसे पता करें

आप EPFO के पोर्टल epfindia.gov.in पर जाकर भी अपने EPF अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं. इसका स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस समझ लीजिए.

  • यहां आप सबसे पहले सर्विस सेक्शन में जाकर 'For Employees' ऑप्शन पर क्लिक करें.

  • इसके बाद services के अंडर Member Passbook ऑप्शन पर​ क्लिक करें.

  • यहां पर UAN नंबर, पासवर्ड और Captcha Code डालने के बाद आपका EPF पासबुक सामने होगा.

3). SMS के जरिए कैसे चेक करें?

  • EPFO मेंबर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से SMS भेजकर भी EPF अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं.

  • इसके लिए अपने मोबाइल से EPFOHO उसके बाद अपना UAN नंबर लिखकर 7738299899 पर एसएमएस करना होगा.

  • EPFO की ये सर्विस 10 भाषाओं में उपलब्ध है. आपको जिस भाषा में इंफॉर्मेशन चाहिए, उसका कोड भी डालना होगा.

  • लैंग्वेज कोड उस भाषा के शुरुआती 3 अक्षर होंगे. जैसे हिंदी(Hindi) के लिए HIN या मराठी (Marathi) के लिए MAR.

4). मिस कॉल देकर जानें बैलेंस

अपने EPF का बैलैंस आप केवल एक मिस कॉल के जरिये भी चेक कर सकते हैं.

  • आपको इसके लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-229014016 नंबर पर मिस कॉल देना होगा.

  • दो रिंग के बाद कॉल अपने आप कट जाएगी. इससे कन्फ्यूज नहीं होना है.

  • कॉल कटने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर आपके EPF खाते का बैलैंस भेज दिया जाएगा.

इस सर्विस के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाता है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT