ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ITR दाखिल करने वालों में 70% 'जीरो' टैक्‍स वाले! 4 साल में कितना बढ़ गए टैक्‍सपेयर्स? देखें हर राज्‍य के आंकड़े

संसद में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने BJP सांसद तेजस्‍वी सूर्या के सवाल के जवाब में देश के टैक्‍सपेयर्स का आंकड़ा दिया.
BQP HindiBQ डेस्क
BQP Hindi12:55 PM IST, 25 Jul 2023BQP Hindi
BQP Hindi
BQP Hindi
Follow us on Google NewsBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP Hindi

वित्त वर्ष 2022-23 में 7.40 करोड़ से ज्‍यादा टैक्‍सपेयर्स ने इनकम टैक्‍स रिटर्न (ITR) दाखिल किए हैं. हालांकि इनमें 5.16 करोड़ से ज्‍यादा करदाता ऐसे हैं, जो Nil ITR यानी जीरो टैक्‍स देनदारी वाले हैं. इसका मतलब ये हुआ कि करीब 70% लोगों पर टैक्‍स की कोई देनदारी नहीं बनती है.

संसद के मॉनसून सत्र के तीसरे दिन सोमवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने BJP सांसद तेजस्‍वी सूर्या के सवाल के जवाब में देश के टैक्‍सपेयर्स का वर्षवार, राज्‍यवार आंकड़ा बताया. उन्‍होंने 2019-20 से लेकर 2022-23 तक चार साल के आंकड़े दिए.

यहां देखें 4 साल के राज्‍यवार आंकड़े

ITR फाइल करने वाले 70% लोग जीरो टैक्‍स वाले

आंकड़ों के अनुसार, ITR फाइल करने वालों में करीब 70% संंख्‍या जीरो टैक्‍स वालों की है. यानी उनपे कोई टैक्‍स देनदारी नहीं बनती. वर्ष 2022-23 में रिटर्न फाइल करने वाले कुल 7,40,09,046 लोगों में से 5,16,15,155 लोगों ने जीरो टैक्‍स पे किया.

यहां देखें 0 टैक्‍स देनदारी वाले ITR के आंकड़े

आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2021-22 की तुलना में 2022-23 में 6.18% ज्‍यादा ITR दाखिल हुए हैं. इस साल की बात करें तो अब तक 4 करोड़ से ज्‍यादा ITR दाखिल किए गए हैं. सोमवार को इनकम टैक्‍स डे पर CBDT के चेयरमैन ने ये जानकारी दी है.

BQP Hindi
लेखकBQ डेस्क
BQP Hindi
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT