पिछले हफ्ते सिलिकॉन वैली बैंक क्यों डूबा, इस सवाल का जवाब जानने के लिए अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने कहा है कि वो इसके सुपरविजन और रेगुलेशन को लेकर एक आंतरिक समीक्षा शुरू करने जा रहा है.
फेडरल रिजर्व का कहना है कि ये समीक्षा वाइस चेयरमैन माइकल बार की अगुवाई में की जाएगी, जिसकी रिपोर्ट 1 मई को सार्वजनिक होगी. सिलिकॉन वैली बैंक का डूबना अमेरिका के इतिहास में एक दशक से ज्यादा के समय में सबसे बड़ा बैंक फेल है.
फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि 'सिलिकॉन वैली बैंक के चारों ओर जो भी घटनाएं घटित हुई हैं, उसकी एक पारदर्शी, व्यापक और तेज जांच की जरूरत है.'
माइकल बार ने एक बयान में कहा कि रेगुलेटर्स को "विनम्रता बरतने की जरूरत है, और इस बात की सावधानीपूर्वक और गहन समीक्षा करें कि हमने इस फर्म की देखरेख और रेगुलेशन को कैसे किया है और हमें इस अनुभव से क्या सीखना चाहिए.'
पिछले हफ्ते अमेरिका में एक के बाद एक तीन बैंक, सिलिकॉन वैली, सिल्वरगेट और सिग्नेचर बैंक ठप पड़ गए. फेडरल रिजर्व ने बैंकिंग सिस्टम को संभालने के लिए तुरंत मदद का भी ऐलान किया.
डर इस बात का अब भी बना हुआ है कि कहीं दूसरे बैंकों का हाल भी ऐसा ही तो नहीं. हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस मामले में तेज कार्रवाई के निर्देश दे दिए हैं और डिपॉजिटर्स को आश्वासन दिया है कि उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है.