कुछ दिन पहले ही विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोविड-19 को 'ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी' की कैटेगरी से बाहर कर दिया था, तो ऐसा लगा की एक बहुत बड़ा खतरा टल गया, लेकिन अब WHO के प्रमुख डॉक्टर टेड्रोस की ताजा चेतावनी ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है.
ट्रेडोस ने कहा कि 'दुनिया को अगली महामारी के लिए तैयार रहना चाहिए, जो कोरोना महामारी से भी अधिक घातक हो सकती है.' आपको बता दें, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का मानना था है कि अब कोरोना हेल्थ इमरजेंसी नहीं है, लेकिन यह हेल्थ थ्रेट है. इससे सतर्क रहना और बचाव करना जरूरी है.
WHO के प्रमुख डॉक्टर टेड्रोस ने कहा कि दुनिया को एक ऐसे वायरस के लिए तैयार रहना चाहिए, जो कोविड से भी घातक है. इस आने वाली महामारी से कोरोना के मुकाबले ज्यादा लोगों की जान जा सकती है.
76वीं विश्व स्वास्थ्य सभा को संबोधित करते हुए WHO के महानिदेशक टेड्रोस ने कहा कि पूरी दुनिया में कोविड-19 के मामलों में अभी स्थिरता आई है, लेकिन ये इसके लंबी अवधि के खतरों को कम नहीं करता है. उन्होंने कहा कि 'ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी को हटाने का मतलब ये नहीं है कि इससे कोविड-19 के वैश्विक स्वास्थ्य का खतरा भी खत्म हो गया है.'
संयुक्त राष्ट्र (UN) की प्रेस रिलीज के मुताबिक WHO के प्रमुख डॉक्टर टेड्रोस ने कहा कि वैरिएंट के उभरने का खतरा बना हुआ है, जो बीमारी और मौत का कारण बनेगा.
टेड्रोस ने कहा कि जब अगली महामारी दस्तक दे रही है और जब ये मालूम है कि महामारी आएगी, तो हमें सामूहिक रूप से जवाब देने के लिए तैयार रहना चाहिए.
WHO के प्रमुख डॉक्टर टेड्रोस ने कहा कि इस पीढ़ी में महामारी से समझौता नहीं करने की प्रतिबद्धता है. क्योंकि ये वो लोग हैं, जिन्होंने अनुभव किया कि एक छोटा सा वायरस कितना भयानक हो सकता है.
WHO के प्रमुख ने सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स (SDGs) के तहत स्वास्थ्य संबंधी लक्ष्यों पर कोरोना के प्रभाव की ओर भी ध्यान आकर्षित किया, जिसकी समय सीमा 2030 है.
WHO के प्रमुख डॉक्टर टेड्रोस ने बताया कि कई देशों ने यूनिवर्सल स्वास्थ्य कवरेज पर प्रगति की है, जिससे अब लगभग 47.7 करोड़ लोगों का फायदा हो रहा है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर ऐसा ही जारी रहेगा तो दुनिया के आधे से भी कम लोग कवर किए जाएंगे, मतलब हमें गति को कम से कम दोगुना करना होगा.
टेड्रोस ने ये भी कहा कि महामारी ने हमें झंकझोर के रख दिया दिया है, लेकिन इसने हमें दिखाया है कि सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स (SDGs) हमारा नॉर्थ स्टार (सबसे चमकता सितारा) बना हुआ है और हमें उसी तत्परता और दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ाना चाहिए, जिसके साथ हमने महामारी का मुकाबला किया था.