ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Linda Yaccarino होंगी ट्विटर की नई CEO, जानिए एलन मस्क ने क्या कहा

लिंडा योक्कारिनो कंपनी के बिजनेस ऑपरेशन की कमान संभालेंगी. अगले 6 हफ्ते में वो अपना पद संभाल लेंगी.
BQP Hindiमंगलम मिश्र
10:10 PM IST, 12 May 2023BQP Hindi
BQP Hindi
BQP Hindi
Follow us on Google NewsBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP Hindi

जब से एलन मस्क ने ट्विटर के लिए अगले CEO की खोज शुरू की थी, तब से ही लोगों के मन में सवाल कौंधने लगा था कि कौन होगा नया CEO. बहरहाल, इस बात से पर्दा हट गया है. मस्क ने लिंडा याकारिनो (Linda Yaccarino) को कंपनी का अगला CEO बनाए जाने का ऐलान किया है.

क्या काम संभालेंगी लिंडा याकारिनो?

लिंडा याकारिनो कंपनी के बिजनेस ऑपरेशन की कमान संभालेंगी. अगले 6 हफ्ते में वो अपनी नई जिम्मेदारी संभाल लेंगी.

क्या करेंगे एलन मस्क?

एलन मस्क कंपनी के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन और CTO की भूमिका निभाते हुए प्रोडक्ट डिजाइन और नई टेक्नोलॉजी से जुड़ा कामकाज देखेंगे.

मस्क ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'ट्विटर की नई CEO के तौर पर मैं लिंडा का स्वागत करते हुए बेहद उत्साहित हूंं. लिंडा के साथ मिलकर इस प्लेटफॉर्म को एवरीथिंग ऐप- X में तब्दील करने की दिशा में सोच रहा हूं.'

इससे पहले कहां थीं लिंडा?

लिंडा याकारिनो फिलहाल NBC यूनिवर्सल मीडिया में ग्लोबल एडवरटाइजिंग एंड पार्टनरशिप्स की चेयरमैन हैं. इसी कंपनी में उनके पास करीब 12 साल का अनुभव है. इसके पहले टर्नर नाम की कंपनी में बतौर एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट पद पर तैनात थीं.

उनके पास पेन स्टेट यूनिवर्सिटी से लिबरल आर्ट्स और टेलीकम्युनिकेशंस में डिग्री है.

करीब 7 महीने बाद मस्क ने निभाया वादा

7 महीने और 15 दिन के बाद एलन मस्क ने अपना वादा पूरा किया है. वादा, ट्विटर के CEO की गद्दी से उतरने का. पिछले साल 27 अक्टूबर को ट्विटर खरीदने के बाद से ही मस्क की, CEO की तलाश जारी थी. 20 दिसंबर को तो मस्क ने ट्विटर पर पोल करके ये सवाल ही पूछ लिया कि क्या उन्हें CEO का पद छोड़ देना चाहिए, लोगों ने भी जवाब हां में दे दिया. मस्क ने भी वादा किया वो सही कैंडिडेट मिलते ही इस्तीफा दे देंगे. अब मस्क अपनी बात पर खरे उतर रहे हैं.

BQP Hindi
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT