स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) ने हाल ही में एक रिपोर्ट जारी की, जिसमें दुनिया भर के देशों की हथियार खरीदने-बेचने की लिस्ट दी गई है.
2013-17 और 2018-22 के बीच के समय की तुलना करें तो भारत की हथियार खरीद में 11% की कमी आई है, लेकिन SIPRI रिपोर्ट के मुताबिक, भारत अब भी दुनिया का टॉप आर्म इंपोर्टर है.
सऊदी अरब में 2018-22 के बीच आर्म इंपोर्ट 9.6% बढ़ा और ये भारत के बाद दुनिया का सबसे ज्यादा हथियार खरीदने वाला देश बन गया है.
2013-17 के मुकाबले 2018-22 में कतर का आर्म इंपोर्ट 311% बढ़ा और हथियार खरीदने वाले देशों में ये तीसरे नंबर पर आ गया है.
बीते कई साल से अमेरिका दुनिया में हथियारों की सप्लाई में टॉप पर रहा है. 2013-17 से 2018-22 के बीच अमेरिका का आर्म एक्सपोर्ट 14% बढ़ा है. 2018-22 के बीच आर्म एक्सपोर्ट में अमेरिका की हिस्सेदारी 40% रही.
अमेरिका के बाद रूस दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा आर्म एक्सपोर्टर रहा है. लेकिन 2018-22 के बीच रूस का आर्म एक्सपोर्ट 2013-17 के मुकाबले 31% घटा. ग्लोबल एक्सपोर्ट भी 22% से घटकर 16% हुआ.
जहां रूस का आर्म एक्सपोर्ट 31% घटा है, वहीं फ्रांस का आर्म एक्सपोर्ट 2013-17 के मुकाबले 2018-22 में 7.1% से बढ़कर 11% हो गया. अब ये दुनिया का सबसे ज्यादा हथियार बेचने वाला तीसरा देश बन गया है.
भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान हथियार खरीदने वाले देशों की लिस्ट में 8वें नंबर पर है. 2018-22 में इसका इंपोर्ट 14% बढ़ा. पाकिस्तान अपने हथियारों की खरीद अधिकतर चीन से करता है.