Silicon Valley Bank Crisis: अमेरिका के सिलिकॉन वैली बैंक के डूबने के बाद भी इसकी मुश्किलें खत्म नहीं हो रही हैं. SVB फाइनेंशियल के दो बड़े अधिकारियों के खिलाफ शेयरहोल्डर्स ने मुकदमा कर दिया है. ये सिलिकॉन वैली बैंक पर पहला मुकदमा है.
शेयरहोल्डर्स ने SVB के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर ग्रेग बेकर और चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर डैनियल बेक के खिलाफ कैलिफोर्निया के सैन जोस फेडरल कोर्ट में मुकदमा दायर किया है. शेयरहोल्डर्स ने इन दोनों पर बिजनेस मॉडल के ऊपर मंडरा रहे खतरों से सचेत करने में नाकाम रहने का आरोप लगाया है.
मुकदमे की कार्रवाई चंद्रा वनीपेंटा की ओर से दायर की गई है, जिन्होंने SVB के CEO ग्रेग बेकर और CFO डैनियल बेक की ओर से दिए गए झूठे बयानों की वजह से SVB के शेयरों को बनावटी रूप से बढ़ाए गए भाव पर खरीदा था.
कैलिफोर्निया के सैन जोस में फेडरल कोर्ट में सोमवार को दाखिल की गई याचिका के मुताबिक, बैंक की पैरेंट कंपनी मूल कंपनी SVB फाइनेंशियल ग्रुप ने पिछले दो साल कई तिमाही रिपोर्ट्स जारी की, लेकिन ये रिपोर्ट्स ब्याज दरों में बढ़ोतरी के खतरों का खुलासा करने में नाकाम रहीं.
शेयरहोल्डर्स की ओर से दर्ज शिकायत में कहा गया है कि सार्वजनिक बयानों में 'फेड की ओर से ब्याज दरों में बढ़ोतरी की संभावना का खुलासा नहीं करने से कंपनी को होने वाले जोखिमों को कम किया गया था, जिससे कंपनी को ऐसे नुकसान की आशंका थी, जिसकी भरपाई नहीं हो सकती थी.
शुक्रवार को, कैलिफोर्निया के रेगुलेटर्स ने बैंक को बंद कर दिया और इसे रिसीवरशिप में भेज दिया. ये कंपनी की ओर से शेयर बिक्री की नाकाम कोशिशों के बाद किया गया था, फिर स्टार्टअप्स ने वेंचर कैपिटल्स के कहने के बाद अपना पैसा निकालना शुरू कर दिया.
अनुमान है कि सिलिकॉन वैली के डूबने से पहले इसके बाद $209 बिलियन डॉलर के असेट्स थे और $175 बिलियन डॉलर के डिपॉजिट्स थे. सिलिकॉन वैली का डूबना साल 2008 के वित्तीय संकट के बाद सबसे बड़ा बैंकिंग संकट माना जा रहा है.
अमेरिका में बीते एक हफ्ते में तीन बैंक डूब चुके हैं, सिलिकॉन वैली बैंक के अलावा, सिल्वरगेट और सिग्नेचर बैंक. अमेरिकी बैंकों के इस संकट से निपटने के लिए अमेरिका की सरकार ने बेलआउट पैकेज का ऐलान भी किया, राष्ट्रपति जो बाइडेन ने लोगों को भरोसा दिया कि उनके पैसे सुरक्षित हैं, बावजूद इसके अमेरिकी बाजारों में भरोसा नहीं लौट पा रहा है.