ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

भारत से अपने संबंधों पर गर्व है, दुनिया की चुनौतियों से निपटने के लिए मिलकर करेंगे काम: ऋषि सुनक

दुनिया के सामने आने वाली सबसे बड़ी चुनौतियों से निपटने के लिए हम G20 समिट के जरिए भारत के साथ मिलकर काम करेंगे: ऋषि सुनक
BQP HindiBQ डेस्क
BQP Hindi10:11 PM IST, 06 Sep 2023BQP Hindi
BQP Hindi
BQP Hindi
Follow us on Google NewsBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP Hindi

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) भी 9 और 10 सितंबर को होने वाली G20 समिट (G20 Summit) के लिए भारत आ रहे हैं. इससे पहले एक इंटरव्यू में सुनक ने कहा कि उन्हें अपने भारतीय संबंधों पर गर्व है. भारत यात्रा से पहले ऋषि सुनक ने PTI से ईमेल के जरिए बातचीत की है.

सुनक ने कहा कि 'वैश्विक अर्थव्यवस्था को स्थिर करने से लेकर जलवायु परिवर्तन समेत दुनिया के सामने मौजूद तमाम बड़ी चुनौतियों से निपटने के लिए, हम G20 के मंच के जरिए भारत के साथ मिलकर काम करेंगे.'

भारत से संबंधों पर गर्व- सुनक

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत G20 की अध्यक्षता के लिए 'सही समय' पर 'सही देश' है.

सुनक ने भारत यात्रा से पहले कहा कि 'मेरी पत्नी भारतीय हैं और एक गौरवान्वित हिंदू होने के नाते, मेरा हमेशा भारत और यहां के लोगों से जुड़ाव रहेगा. मुझे अपनी भारतीय जड़ों और भारत से अपने संबंधों पर बेहद गर्व है.'

सुनक ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद मैंने जो पहला काम किया, वो प्रधानमंत्री निवास में दीपावली का स्वागत समारोह आयोजित करना था. इस दौरान मुझे वहां कई ब्रिटिश भारतीयों का स्वागत करने का अवसर मिला. ये मेरे लिए भावनात्मक क्षण था.

राजनीति को पारिवारिक जीवन से दूर रखते हैं सुनक

अपने पारिवारिक संबंधों से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए सुनक ने कहा कि 'मैं हमेशा राजनीति को अपने पारिवारिक जीवन से दूर रखते हैं, लेकिन परिवार के साथ महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करता हूं.' सुनक ने बताया कि उनका परिवार क्रिकेट पर चर्चा करता है.

यूक्रेन पर बोले सुनक

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने यूक्रेन पर रूसी हमले का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि 'एक स्वतंत्र और लोकतांत्रिक देश के तौर पर यूक्रेन को अपना भविष्य खुद तय करने का अधिकार है.'

सुनक ने ये भी कहा कि यूक्रेन के लोगों से ज्यादा कोई भी शांति नहीं चाहता, लेकिन पुतिन के पास अपने सैनिकों को वापस बुलाकर इस युद्ध को कल ही समाप्त करने की ताकत है.

BQP Hindi
लेखकBQ डेस्क
BQP Hindi
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT