एस एस राजामौली की पीरियड फिल्म 'RRR' के गाने 'नाटू-नाटू' ने 95वें ऑस्कर अवॉर्ड में इतिहास रच दिया है, इस गाने को बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड से नवाजा गया है. इस लिस्ट में 15 गाने और शामिल थे.
इस कैटेगरी में नाटू-नाटू गाने की टक्कर, 'टेल इट लाइक ए वुमन' से 'एप्लॉज', टॉप गन-मैवरिक से 'होल्ड माय हैंड', ब्लैक पैंथर: वकंडा फॉरएवर से 'लिफ्ट मी अप' और Everything 'एवरीथिंग ऑल एट वंस' से 'दिस इज लाइफ' से थी. ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट होने वाला यह भारत का पहला गाना है.
ऑस्कर में भारत की इस कामयाबी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने RRR की टीम को बधाई दी है, उन्होंने ट्वीट किया है कि नाटू-नाटू गाना आने वाले कई सालों तक याद किया जाएगा.
पिछले साल अमेरिका में फिल्म की रिलीज के बाद 'RRR' का गाना 'नाटू-नाटू' दुनिया भर में चर्चा का विषय बन गया है. गोल्डन ग्लोब और क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड के बाद कम्पोजर एमएम कीरावनी और लेखक चंद्रबोस के इस गाने नाटू-नाटू के लिए ये तीसरा बड़ा अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड है. ऑस्कर समारोह में 'नाटू नाटू' गायक राहुल सिप्लिगुंज और काल भैरव ने गाने को परफॉर्म भी किया.
'RRR' (राइज-रॉर-रिवोल्ट)- ये आजादी के पहले की फिक्शन स्टोरी है, जो 1920 के दशक में दो वास्तविक जीवन के भारतीय क्रांतिकारियों - अल्लूरी सीताराम राजू (राम चरण) और कोमाराम भीम (जूनियर एनटीआर) की जिंदगियों के बारे में है.
इसके पहले साल 2008 में डैनी बॉयल के निर्देशन में बनी फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' का गाना 'जय हो' बेस्ट ऑरिजिनल स्कोर और ऑरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में एकेडमी अवॉर्ड जीतने वाला पहला हिंदी सॉन्ग था, इसे ए आर रहमान ने कम्पोज किया था और गुलजार ने लिखा था.
'नाटू नाटू' की शूटिंग यूक्रेन में कीव के प्रेसिडेंशियल पैलेस के लॉन में की गई थी. राजामौली ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि कोरियोग्राफर प्रेम रक्षित गाने के हुक स्टेप के '100 से ज्यादा वेरिएशंस' के साथ आए थे.
ऑस्कर में नाटू-नाटू को ही नहीं बल्कि भारत की ओर से भेजी गई शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में द एलिफेंट व्हिस्पर्स ने भी बाजी मारी है. इस फिल्म ने ऑस्कर अपने नाम कर लिया है. इस फिल्म के निर्माता गुनीत मोंगा हैं. द एलिफेंट व्हिसपर्स की कहानी दो हाथियों और उनकी देखभाल कर रहे बमन और बेला की जिंदगी पर आधारित है. पूरी कहानी का प्लॉट हाथी और उसके मालिक के इर्द-गिर्द घूमती है, एक इंसान और जानवर के बीच में मार्मिक रिश्ते को बहुत खूबसूरती और संजीदगी के साथ दिखाया गया है.
शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में इस फिल्म के अलावा हाउलआउट, हाई डू यू मेजर ए ईयर, द मारथा मिचेल इफेक्ट और स्ट्रेंजर ऐट द गेट जैसी फिल्मों को भी जगह मिली थी, द एलिफेंट व्हिस्पर्स फिल्म इसलिए भी खास है, क्योंकि ये भारत के इतिहास में ऑस्कर जीतने वाली पहली फिल्म बन गई है.