ADVERTISEMENT

Google Layoffs: छंटनी और कम सैलरी के खिलाफ सड़कों पर उतरे गूगल के कर्मचारी

गूगल ने कुछ दिन पहले एक झटके में ही 12,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया, जो कि उसके ग्लोबल वर्कफोर्स का 6% है
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी11:25 AM IST, 03 Feb 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

गूगल में हुई छंटनी के खिलाफ अब उसके कर्मचारियों ने मोर्चा खोल दिया है. गूगल के हजारों कर्मचारियों ने इस हफ्ते निकाले गए कर्मचारियों के समर्थन में सड़कों पर उतर आए. इसमें गूगल के सब-कॉन्ट्रैक्टर्स भी शामिल रहे, जिन्होंने अपनी कम सैलरी और काम करने के खराब माहौल का मुद्दा भी उठाया.

गूगल के कर्मचारियों का प्रदर्शन

गूगल ने कुछ दिन पहले एक झटके में ही 12,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया, जो कि उसके ग्लोबल वर्कफोर्स का 6% है. इसके खिलाफ गूगल के कर्मचारियों की ओर से बुधवार को एक रैली कैलिफोर्निया में गूगल के हेडक्वार्टर माउंटेन व्यू में और दूसरी रैली न्यूयॉर्क में गूगल के कॉर्पोरेट ऑफिस में निकाली गई.

अल्फाबेट को चौथी तिमाही में मोटा मुनाफा

दरअसल, अल्फाबेट ने अपनी चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए, जिसमें उसे 13.6 बिलियन डॉलर का मुनाफा हुआ. न्यूयॉर्क में 9th एवेन्यू पर गूगल की छंटनी का विरोध कर रहे एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर अल्बर्टा देवोर ने कहा- आज गूगल ने अपने ही तर्क को खारिज कर दिया है, ये तो साफ दिख रहा है कि कंपनी कर्मचारियों की छंटनी से जो बचत कर रही है, वो शेयर बायबैक पर खर्च अरबों डॉलर और पिछली तिमाही में हुए अरबों के प्रॉफिट के मुकाबले कुछ भी नही है'

ये दोनों विरोध प्रदर्शन अल्फाबेट वर्कर्स यूनियन (AWU) की ओर से आयोजित किए गए थे, हालांकि ये एक मॉइनॉरिटी यूनियन है जिसके पास कंपनी से किसी तरह की सौदेबाजी करने का अधिकार नहीं है. इस यूनियन में गूगल के कॉन्ट्रैक्टर्स भी शामिल हैं और कर्मचारी भी. देवोर का कहना है कि 'हम जिन मुद्दों की बात कर रहे हैं, वे सभी कर्मचारियों को प्रभावित करते हैं, चाहे उनका वास्तविक जॉब स्टेटस या जॉब टाइटल कुछ भी हो.'

सब-कॉन्ट्रैक्टर्स ने कम सैलरी का मुद्दा भी उठाया

कैलिफोर्निया में बुधवार की रैली में, दर्जनों सब-कॉन्ट्रैक्टर्स ने काम करने के खराब माहौल को लेकर बात की. इनका कहना है कि उनकी तनख्वाह और लाभ गूगल के अपने न्यूनतम मानकों और डायरेक्ट कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स से भी काफी नीचे हैं. एक सब-कॉन्ट्रैक्टर ने कहा कि 'हम चाहते हैं कि कम से कम इस नौकरी के साथ जीवित रहने का कुछ मौका हो'

अमेरिका में टेक कंपनियों के हालात बुरे चल रहे हैं, गूगल से पहले सेल्सफोर्स, अमेजन और माइक्रोसॉफ्ट ने बड़ी छंटनियों का ऐलान किया है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT