यूरोपियन सेंट्रल बैंक ने बढ़ाई ब्याज दरें, 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की

क्रेडिट सुईस में डिपॉजिट की दिक्कतों और 3 अमेरिकी बैंकों के बंद होने के बाद भी ECB ने दरों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है.
BQP HindiBQ डेस्क
Last Updated On  16 March 2023, 10:41 PMPublished On   16 March 2023, 10:41 PM
Follow us on Google NewsBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP Hindi

फेड ब्याज दरें बढ़ाएगा या नहीं, इसका जवाब तो 22 मार्च को मिलेगा लेकिन गुरुवार को यूरोपियन सेंट्रल बैंक ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है. ECB ने ब्याज दरों में 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है. अमेरिका में 3 बैंक बंद हो चुके हैं. सिलिकॉन वैली बैंक (SVB) के डूबने के बाद उसका असर दुनिया भर के शेयर बाजार पर पड़ रहा है. ऐसे में सबकी नजर फेड पर है कि अब 22 मार्च को फेड क्या फैसला करता है.

यूरोपियन सेंट्रल बैंक (ECB) ने ब्याज दरों में 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है. इसके बाद डिपॉजिट फैसिलिटी दरें 2.5% से बढ़कर 3.0% हो जाएंगी.

क्रेडिट सुईस में डिपॉजिट की दिक्कतों और 3 अमेरिकी बैंकों के बंद होने के बाद बैंकिंग सेक्टर की हालत खराब है. इस बीच ECB ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है.

ब्लूमबर्ग के अनुसार, ECB ने कहा कि वो प्राइस स्टैबिलिटी और फाइनेंशियल स्टैबिलिटी, दोनों की दिक्कतें से मुकाबले के लिए तैयार हैं. ECB ने कहा कि बढ़ती महंगाई की दिक्कतें, शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव से ज्यादा जरूरी हैं, जिसके लिए ECB ने यह कदम उठाया है.

ECB का कहना है कि यूरोप का बैंकिंग सेक्टर काफी मजबूत है, हमारे पास मजबूत कैपिटल और लिक्विडिटी है इसके साथ ही ECB ने कहा कि हमारी पॉलिसी ऐसी हैं कि जरूरत पड़ने पर हम मार्केट को लिक्विडिटी सपोर्ट दे सकते हैं.

BQP Hindi
लेखकBQ डेस्क
BQP Hindi
फॉलो करें