ADVERTISEMENT

गूगल ने Bard को आम लोगों के लिए किया लॉन्च, ChatGPT से है मुकाबला

फिलहाल गूगल का ये चैटबॉट चुनिंदा देशों में ही उपलब्ध होगा.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी09:17 PM IST, 21 Mar 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

OpenAI के इंटरैक्टिव चैटबॉट ChatGPT के सामने उतरे Google Bard को अब आम लोग भी आजमा सकेंगे. अब तक इसे खास यूजर ग्रुप के साथ टेस्ट किया जा रहा था लेकिन अब इसे सार्वजनिक कर दिया गया है.

अभी केवल यहां उपलब्ध

फिलहाल बार्ड केवल अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम में लॉन्च किया गया है. भारत और दुनिया के दूसरे देशों में पहुंचने में अभी इसे समय लग सकता है.

प्रोडक्टिविटी को बूस्ट करने, नए विचारों में और आपकी उत्सुकता को तेज करने में बार्ड आपकी मदद करेगा.
सिसी शियाओ (Sissie Hsaio) , वाइस प्रेसिडेंट, बार्ड प्रोडक्ट

बिल्कुल नया है बार्ड

जेनेरेटिव AI टेक्नोलॉजी का ये प्रोडक्ट बार्ड (Bard) बिल्कुल ही नया है. LaMDA के लार्ज लैंग्वेज मॉडल पर आधारित ये चैटबॉट "हाई क्वालिटी" सोर्स और अपडेटेड उत्तर साझा करेगा.

किन सवालों के जवाब नहीं दिए बार्ड ने

ब्लूमबर्ग के पत्रकारों ने बार्ड (Bard) से जब बम बनाने के तरीके के बारे में पूछा, तो बार्ड ने कहा, 'मैं इस प्रकार की सामग्री नहीं बनाऊंगा, और मेरा सुझाव है कि आप भी इसे न बनाएं.' बार्ड ने हिंट दिए जाने पर कहा, 'वैध चैनलों, जैसे किताबों या इंटरनेट के माध्यम से' यूजर को इस पर अधिक जानकारी मिल सकती है.

Bard के वाइस प्रेसिडेंट, रिसर्च, एलि कॉलिन्स ने कहा कि कंपनी के फाइन-ट्यूनिंग प्रोसेस पर ये मॉडल तैयार किया गया है जो उन सवालों को नकार सकता है, जिनसे हिंसा, अवैध चीजें या डर फैलते हैं.

AI की दुनिया में चैटबॉट की लड़ाई इस समय सबसे जोरदार तरीके से छिड़ी है, जिसमें फिलहाल Microsoft के बड़े निवेश वाली कंपनी OpenAI का ChatGPT और अब Google का Bard आमने-सामने हैं.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT