US Banks Collapse: साल 2008 की मंदी के बाद अमेरिकी बैंक सिस्टम सबसे बड़ी त्रासदी झेल रहे हैं. हफ्ते भर के अंदर ही अमेरिका में तीन दिग्गज बैंक फेल हो चुके हैं. SVB फाइनेंशियल (SVB Financial Group) और सिल्वरगेट कैपिटल (Silvergate Capital Corp) के बाद अब रविवार को सिग्नेचर बैंक (Signature Bank) को भी न्यूयॉर्क स्टेट फाइनेंशियल रेगुलेटर्स ने बंद कर दिया है.
फेडरल रिजर्व ने इन दोनों बैंकों, SVB और सिग्नेचर्स बैंक के डिपॉजिटर्स को आश्वासन दिया है कि उनका डिपॉजिट बिल्कुल सुरक्षित है. फेड ने कहा कि सिग्नेचर बैंक और सिलिकॉन वैली बैंक के डिपॉजिटर्स अपने पैसों को निकाल सकेंगे. फेड ने कहा कि इन दोनों बैंकों के सभी इंश्योर्ड और नॉन-इंश्योर्ड डिपॉजिटर्स सोमवार से अपने डिपॉजिट का एक्सेस हासिल कर पाएंगे यानी पैसों को निकाल सकेंगे.
सिग्नेचर बैंक न्यूयॉर्क में एक बड़ा वित्तीय संस्थान है, जो बड़ी-बड़ी रियल एस्टेट कंपनियों को कर्ज देता है, इस बैंक ने रेगुलेटर्स के कहने के बाद रविवार को ऐलान किया कि वो बैंकिंग व्यवसाय का बंद कर रहा है, रेगुलेटर का कहना है कि अगर ये बैंक खुला रहता है तो वित्तीय सिस्टम के लिए एक बड़ा खतरा पैदा हो सकता है.
अब सवाल उठता है कि ऐसा क्या हुआ कि बैंक को अचानक अपना बिजनेस ही बंद करना पड़ा. दरअसल, ये सिलिकॉन वैली में जो कुछ हुआ उसकी आंच अमेरिका के ज्यादातर बैंकों पर देखने को मिल रही है. उसमें सबसे पहला शिकार सिग्नेचर बैंक है.
दूसरी तरफ अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी इस मामले में दखल दे दिया है. बाइडेन ने कहा है कि बैंकों के डूबने के लिए जो लोग भी जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. बाइडेन ने दोनों बैंकों के डिपॉजिटर्स से कहा है कि उनके पैसे सुरक्षित हैं.
उन्होंने कहा कि मैंने सेक्रेटरी येलेन, नेशनल इकोनॉमिक काउंसिल डायरेक्टर बैंकिंग रेगुलेटर के साथ बैठक सिलिकॉन वैली बैंक और सिग्नेचर बैंक संकट का दूर करने का निर्देश दिया है.
फेड बैंकों को संभालने के लिए कदम उठा रहा है, फेड अपनी डिस्काउंट विंडो तक बैंकों की पहुंच की शर्तों को आसान बनाने की योजना बना रहा है. इसके अलावा फेड और ट्रेजरी इमरजेंसी लेंडिंग अथॉरिटी का इस्तेमाल करते हुए बैक स्टॉप डिपॉजिट की योजना भी बना रहे हैं.
फेड की इमरजेंसी लेंडिंग अथॉरिटी का इस्तेमाल "असामान्य और अति आवश्यक" परिस्थितियों के लिए है, और ये इस बात की तरफ इशारा करता है कि अमेरिकी रेगुलेटर SVB के संकट को मार्केट के लिए रिस्क के तौर पर देख रहा है.
इमरजेंसी लेंडिंग फैसिलिटी डिप्रेशन एरा कानून है, जो सेंट्रल बैंक को सीधा कर्ज देने की इजाजत देता है. फेड को ये स्थापित करने की जरूरत होगी कि उधारकर्ता कहीं और से पैसा जुटाने में असमर्थ रहे थे.
इमरजेंसी अथॉरिटी का इस्तेमाल करने के लिए फेड के बोर्ड की ओर से वोट और ट्रेजरी सेक्रेटरी से इजाजत की जरूरत होती है.