ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

चिपमेकर Nvidia के CEO से मिले PM मोदी, AI की दुनिया में भारत की क्षमताओं पर की चर्चा

Nvidia 3D ग्राफिक्स प्रोसेसर और उससे जुड़े हुए सॉफ्टवेयर को डिजाइन, डेवलप और उसकी मार्केटिंग करता है.
BQP Hindiमोहम्मद हामिद
BQP Hindi08:45 AM IST, 05 Sep 2023BQP Hindi
BQP Hindi
BQP Hindi
Follow us on Google NewsBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP Hindi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी की आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) चिप बनाने वाली कंपनी Nvidia के CEO जेनसेन हुआंग (Jensen Huang) से मुलाकात की और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की दुनिया में भारत की क्षमताओं को लेकर विस्तार से चर्चा की.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर प्रधानमनंत्री मोदी ने इस मुलाकात के बारे में बताया, उन्होंने लिखा कि Nvidia के CEO जेनसेन हुआंग के साथ एक उत्कृष्ट बैठक हुई. हमने AI की दुनिया में भारत की प्रचुर संभावनाओं के बारे में विस्तार से बात की. जेनसेन हुआंग ने इस क्षेत्र में भारत की प्रगति की सराहना की और भारत के प्रतिभाशाली युवाओं के बारे में भी उतने ही उत्साहित थे.'

Nvidia 3D ग्राफिक्स प्रोसेसर और उससे जुड़े हुए सॉफ्टवेयर को डिजाइन, डेवलप और उसकी मार्केटिंग करता है. ये ऐसे प्रोडक्ट्स मुहैया कराता है जो मेन-स्ट्रीम पर्सनल कंप्यूटर मार्केट के लिए इंटरएक्टिव 3D ग्राफिक्स देता है.

मई में, कैलिफोर्निया बेस्ड ये कंपनी उस समय सुर्खियों में आई जब उसने थोड़े समय के लिए 1 ट्रिलियन डॉलर के मार्केट वैल्युएशन को छुआ था. यह 1 ट्रिलियन डॉलर से अधिक वैल्यू वाली सार्वजनिक रूप से कारोबार करने वाली पांचवीं अमेरिकी कंपनी बन गई है.

Nvidia कॉर्पोरेशन एक अमेरिकी मल्टी नेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी है, जिसकी स्थापना 5 अप्रैल, 1993 को जेनसेन हुआंग, क्रिस मैलाचोव्स्की और कर्टिस प्रीम ने गेमिंग और मल्टीमीडिया बाजारों में 3D ग्राफिक्स लाने के मकसद से की थी.

जब कपनी ने AI से होने वाली बिक्री के अपने अनुमान बताए तो उसके शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली, जनवरी से अबतक कंपनी के शेयरों में करीब 50% तक की तेजी आ चुकी है.

BQP Hindi
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT