आज से संसद का विशेष सत्र (Special session of parliament) शुरू हो रहा है. संसद के दोनों सदनों, लोकसभा और राज्यसभा में 75 साल की संसदीय यात्रा पर चर्चा हो सकती है. लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जबकि राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल चर्चा की शुरुआत कर सकते हैं.
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बताया है कि पहले दिन संसद के पुराने भवन में ही चर्चा होगी. मंगलवार को नए सदन में विशेष बैठक होगी. वहीं 20 सितंबर, बुधवार को कामकाज शुरू होगा. इससे पहले सभी सदस्यों को ग्रुप फोटो के लिए मंगलवार को बुलाया गया है.
संसद के विशेष सत्र से पहले रविवार को सर्वदलीय बैठक हुई. बैठक में 34 दलों के 51 नेताओं ने हिस्सा लिया. कुल 8 बिल इस विशेष सत्र में लाने की तैयारी है. इसके बारे में संसदीय कार्य मंत्री ने X पर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि संसद में हुई सर्वदलीय बैठक में कश्मीर में शहीद हुए सेना और पुलिस के हमारे अधिकारियों को श्रद्धांजलि दी गई.
संसद के विशेष सत्र के लिए कुल आठ बिल लिस्टेड हैं. सर्वदलीय बैठक के दौरान सदन के नेताओं को इस बारे में बताया गया. वरिष्ठ नागरिकों से जुड़ा एक विधेयक, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति आदेश से संबंधित तीन विधेयक, एजेंडा में शामिल है. पहले इन विधेयकों में मुख्य निर्वाचन आयुक्त और निर्वाचन आयुक्तों की नियुक्ति संबंधी विधेयक भी शामिल था.
BJD सांसद पिनाकी मिश्रा ने सर्वदलीय बैठक में महिला आरक्षण विधेयक का मुद्दा उठाते हुए कहा, 'ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक लंबे समय से इसकी मांग कर रहे हैं. महिला आरक्षण बिल लाया जाए और नए संसद में उसको पारित कराया जाए.' कई और दलों ने बैठक में महिला आरक्षण बिल लाने का समर्थन किया.