ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सरकार का भरा खजाना! डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 16% बढ़कर 4.75 लाख करोड़ रुपये हुआ

1 अप्रैल से 9 जुलाई, 2023 के दौरान 42,000 करोड़ रुपये के रिफंड जारी किए गए हैं, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान जारी किए गए रिफंड से 2.55% ज्यादा हैं
BQP HindiBQ डेस्क
BQP Hindi09:44 AM IST, 11 Jul 2023BQP Hindi
BQP Hindi
BQP Hindi
Follow us on Google NewsBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP Hindi

इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने का समय चल रहा है, इस बीच सरकार के खजाने में डायरेक्ट टैक्स का बंपर कलेक्शन आया है. इस वित्त वर्ष में नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन अबतक 16% बढ़कर 4.75 लाख करोड़ रुपये हो गया है. जो ये दर्शाता है कि देश की इकोनॉमी का पहिया रफ्तार पकड़ रहा है.

बजट अनुमान का 26.05% तक पहुंचा कलेक्शन

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने एक बयान जारी कर कहा है कि कलेक्शन पूरे वित्त वर्ष 2023-24 के लिए डायरेक्टर टैक्स के कुल बजट अनुमान 18.23 लाख करोड़ रुपये का 26.05% तक पहुंच गया है. डिपार्टमेंट ने कहा है कि 'डायरेक्टर टैक्स कलेक्शन, रिफंड का नेट हिस्सा, 4.75 लाख करोड़ रुपये है जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के नेट कलेक्शन से 15.87% ज्यादा है.'

1 अप्रैल से 9 जुलाई, 2023 के दौरान 42,000 करोड़ रुपये के रिफंड जारी किए गए हैं, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान जारी किए गए रिफंड से 2.55% ज्यादा हैं. ग्रॉस आधार पर डायरेक्टर टैक्स कलेक्शन, जिसमें इनकम और कॉर्पोरेट टैक्स शामिल हैं, 14.65% बढ़कर 5.17 लाख करोड़ रुपये हो गया है.

2023-24 के बजट में डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 18.23 लाख करोड़ रुपये से थोड़ा ज्यादा होने का अनुमान लगाया गया है, जो पिछले वित्त वर्ष में जुटाए गए 16.61 लाख करोड़ रुपये से 9.75% अधिक है.

BQP Hindi
लेखकBQ डेस्क
BQP Hindi
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT