ADVERTISEMENT

बाजार में तेजी बरकरार, बैंक निफ्टी रिकॉर्ड स्तर पर बंद

सेंसेक्स 0.55% या 345 अंक चढ़कर 62,846 पर बंद हुआ. इसके 20 शेयरों में खरीदारी और 10 में बिकवाली रही.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी10:20 PM IST, 29 May 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
NDTV Profit हिंदी LIVE FEED
Latest FirstNDTV Profit हिंदी
  • Oldest First

एक्सचेंज ने NDTV को शॉर्ट-टर्म ASM फ्रेमवर्क में डाला

सोमवार को BSE और NSE एक्सचेंज ने NDTV को 30 मई से शॉर्ट-टर्म ASM फ्रेमवर्क में डाला.

Source: NSE, BSE Circular

ADVERTISEMENT

IRCTC Q4 FY23 (YoY)

  • आय 691 करोड़ रुपये से 40% बढ़कर 965 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 213.8 करोड़ रुपये से 30% बढ़कर 278.8 करोड़ रुपये

  • EBITDA 278.6 करोड़ रुपये से 17% बढ़कर 324.6 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 40.3% से घटकर 40.3%

Source: Exchange filing

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Jio Cinema और NBCUniversal ने किया एग्रीमेंट

सोमवार को Viacom18 के स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म JioCinema ने NBCUniversal के साथ कई-साल के लिए डील साइन की. इस डील के तहत NBCU फिल्में और TV सीरीज के साथ HBO और वार्नर ब्रोस कॉन्टेंट मई से JioCinema पर दिखाए जाएंगे.

Source: PTI

ADVERTISEMENT

FIIs ने की 1,758 करोड़ रुपये की खरीदारी

29 मई को FIIs ने की 1,758 करोड़ रुपये की खरीदारी की है. वहीं, DIIs ने 854 करोड़ रुपये की खरीदारी की.

Source: NSE

ADVERTISEMENT

शानदार खरीदारी के साथ बाजार बंद

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार शानदार मजबूती के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 0.55% या 345 अंक चढ़कर 62,846 पर बंद हुआ. इसके 20 शेयरों में खरीदारी और 10 में बिकवाली रही.

कारोबार बंद होने तक निफ्टी 0.54% या 99 अंक चढ़कर 18,599 पर बंद हुआ. इसके 34 शेयरों में खरीदारी और 16 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • महिंद्रा एंड महिंद्रा (+3.77%)

  • टाइटन (+2.56%)

  • टाटा स्टील (+1.93%)

  • कोल इंडिया (+1.9%)

  • SBI लाइफ (+1.87%)

TOP LOSERS

  • ONGC (-2.9%)

  • पावरग्रिड (-1.18%)

  • HCL टेक (-1.14%)

  • डिविस लैब (-1.03%)

  • मारुति (-0.71%)

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT