ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

शानदार मजबूती के साथ बाजार बंद; रिलायंस, सनफार्मा टॉप गेनर

सेंसेक्स 1.02% या 629 अंक चढ़कर 62,502 पर बंद हुआ. इसके 27 शेयरों में खरीदारी और 3 में बिकवाली रही.
BQP HindiBQ डेस्क
12:07 AM IST, 27 May 2023BQP Hindi
BQP Hindi
BQP Hindi
Follow us on Google NewsBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP Hindi
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
BQP Hindi LIVE FEED
Latest FirstBQP Hindi
  • Oldest First

ONGC Q4FY23 (कंसोलिडेटेड, YoY)

आय 1,44,087 करोड़ रुपये से 6.83% बढ़कर 1,34,880 करोड़ रुपये

मुनाफा 12,061 करोड़ रुपये से 52.73% घटकर 5,701 करोड़ रुपये

EBITDA 24,428 करोड़ रुपये से 14.05% घटकर 20,997 करोड़ रुपये

मार्जिन 18.11% से घटकर 14.57%

Source: Exchange filing

ADVERTISEMENT

FII ने की 350 करोड़ रुपये की खरीदारी

शुक्रवार को FII ने 350 करोड़ रुपये की खरीदारी की. वहीं, DII ने 1,841 करोड़ रुपये की खरीदारी की.

Source: NSE

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अमेरिकी बाजार में मजबूती

शुक्रवार को अमेरिकी बाजार मजबूती के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं.

  • डाओ जोंस में 0.12% की मजबूती के साथ 32,803 पर कारोबार

  • S&P में 0.18% की मजबूती के साथ 4,157 पर कारोबार

  • नैस्डेक में 0.26% की मजबूती के साथ 12,730 पर कारोबार

ADVERTISEMENT

Moody's ने बदली Tata Motors की रेटिंग

रेटिंग एजेंसी मूडीज इन्वेस्टर सर्विस (Moody's Investor Service) ने टाटा मोटर्स की रेटिंग B1 की.

रेटिंग एजेंसी को उम्मीद है कि पिछली कुछ तिमाही में टाटा मोटर्स का क्रेडिट प्रोफाइल में सुधार अगले 12-18 महीने में बना रहेगा.

मूडीज का अनुमान है कंपनी मार्च 2024 तक अपने कुल कर्ज को मार्च 2022 के स्तर से लगभग 40% तक घटा लेगी.

Source: Moody's Statement

ADVERTISEMENT

RBI ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया पर लगाई 84.5 लाख रुपये की पेनाल्टी

शुक्रवार को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया पर कस्टमर्स से SMS पर अलर्ट करने के चार्ज और धोखाधड़ी के रूप में कुछ खातों की रिपोर्ट न करने की स्थिति में 84.5 लाख रुपये की पेनाल्टी लगाई.

Source: RBI

BQP Hindi
लेखकBQ डेस्क
BQP Hindi
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT