आय 1,44,087 करोड़ रुपये से 6.83% बढ़कर 1,34,880 करोड़ रुपये
मुनाफा 12,061 करोड़ रुपये से 52.73% घटकर 5,701 करोड़ रुपये
EBITDA 24,428 करोड़ रुपये से 14.05% घटकर 20,997 करोड़ रुपये
मार्जिन 18.11% से घटकर 14.57%
Source: Exchange filing
शुक्रवार को FII ने 350 करोड़ रुपये की खरीदारी की. वहीं, DII ने 1,841 करोड़ रुपये की खरीदारी की.
Source: NSE
शुक्रवार को अमेरिकी बाजार मजबूती के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं.
डाओ जोंस में 0.12% की मजबूती के साथ 32,803 पर कारोबार
S&P में 0.18% की मजबूती के साथ 4,157 पर कारोबार
नैस्डेक में 0.26% की मजबूती के साथ 12,730 पर कारोबार
रेटिंग एजेंसी मूडीज इन्वेस्टर सर्विस (Moody's Investor Service) ने टाटा मोटर्स की रेटिंग B1 की.
रेटिंग एजेंसी को उम्मीद है कि पिछली कुछ तिमाही में टाटा मोटर्स का क्रेडिट प्रोफाइल में सुधार अगले 12-18 महीने में बना रहेगा.
मूडीज का अनुमान है कंपनी मार्च 2024 तक अपने कुल कर्ज को मार्च 2022 के स्तर से लगभग 40% तक घटा लेगी.
Source: Moody's Statement
शुक्रवार को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया पर कस्टमर्स से SMS पर अलर्ट करने के चार्ज और धोखाधड़ी के रूप में कुछ खातों की रिपोर्ट न करने की स्थिति में 84.5 लाख रुपये की पेनाल्टी लगाई.
Source: RBI